mahakumb

'छात्रों के परिवार बर्बाद हो गए, उनकी उम्मीदें खत्म...', दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे पर बोले शशि थरूर

Edited By Harman Kaur,Updated: 29 Jul, 2024 01:16 PM

shashi tharoor spoke on the coaching center incident

दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर अब कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने हादसे को शर्मनाक बताते हुए कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवार बर्बाद हो गए हैं। उन युवाओं के सपने चकनाचूर...

नेशनल डेस्क: दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर अब कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का बयान सामने आया है। उन्होंने हादसे को शर्मनाक बताते हुए कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले छात्रों के परिवार बर्बाद हो गए हैं। उन युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं और उनके परिवारों की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।
PunjabKesari
' युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए...'
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि यह हादसा शर्मनाक है, इसमें कोई शक नहीं। इस हादसे में जान गंवाने वाले युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं और उनके परिवारों की उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं। यह देश के भविष्य के लिए और युवाओं के भविष्य के लिए बेहद दुखद है। जब किसी की जान चली जाती है तो आप क्या उपाय कर सकते हैं?
PunjabKesari
शशि थरूर ने उठाई मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग
शशि थरूर ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह सुनिश्चित करना है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो ताकि किसी को फिर से वही नुकसान न उठाना पड़े।
PunjabKesari
बेसमेंट में पानी में डूबकर 3 छात्रों की गई थी जान
बता दें कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी में डूबकर UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाली 2 छात्राओं और 1 छात्र की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने अब तक मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद  MCD ने 13 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील कर दिया है। वहीं, मामले को लेकर छात्रों का विरोध प्रर्दशन जारी है। छात्र मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग कर रहे हैं।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!