शत्रुघ्न सिन्हा का आरोप- मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को बना रही है निशाना

Edited By Pardeep,Updated: 13 May, 2024 12:31 AM

shatrughan sinha s allegation  modi govt is targeting opposition leaders

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को मोदी सरकार द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनका 'उत्पीड़न' किया जा...

आसनसोलः पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को मोदी सरकार द्वारा निशाना बनाया जा रहा है और केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उनका 'उत्पीड़न' किया जा रहा है। 

सिन्हा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि केजरीवाल को लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता की कीमत चुकानी पड़ी है। टीएमसी सांसद ने मीडिया से कहा, ‘‘मोदी सरकार द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। केजरीवाल की जमानत के बारे में सुनकर बहुत अच्छा लगा। वह अपनी लोकप्रियता की कीमत चुका रहे हैं।'' 

केजरीवाल को 10 मई को उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी थी। उन्हें कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2009 से 2019 तक भारतीय जनता पार्टी के सांसद रह चुके सिन्हा ने चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने भी इसे असंवैधानिक करार दिया है। राजनीतिक दलों के वित्तपोषण में पारदर्शिता की जरूरत है।'' सिन्हा 2022 में टीएमसी में शामिल हो गए थे और उसी वर्ष आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल की थी। 

उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर की यह टिप्पणी कि चुनावी बॉण्ड योजना ''दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला'' है, सच है। प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चल रही अटकलों के बारे में सिन्हा ने कहा कि उनका मानना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में इस पद के लिए उपयुक्त सभी गुण मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ ममता दीदी की नेतृत्व क्षमता, उनकी उपलब्धियां और उनकी जमीनी स्तर की अपील उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए संभावित उम्मीदवार बनाती हैं।'' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!