Edited By Pardeep,Updated: 16 Sep, 2024 09:08 PM
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में अवैध संबंधों के चलते लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति को ढ़़ाबे पर शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी।
नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में अवैध संबंधों के चलते लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई। एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति को ढ़़ाबे पर शराब पिलाने के बाद रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी।
वहीं हत्या को लूट का रंग देने के लिए आरोपी पत्नी ने पुलिस को लूट की घटना की सूचना दी। लेकिन पुलिस को इस फर्जी लूट की घटना का शक हो गया और पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी और उसके देवर को गिरफ्तार कर लिया है।
बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि घटना रविवार रात की है। शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम संग्रामपुर लालपड़ाव निवासी सिद्धू पिता रामा मरकंड़े 35 वर्षीय अपनी पत्नी आरोपी दुर्गा उर्फ ढ़ाबा के साथ ग्राम जसोंदी अपने साडू के यहां पर 50 हजार रुपए लेने के लिए आए थे। वापस लौटते समय पुराने आरटीओ बैरियर के पास पत्नी ने पुलिस को फोन कर स्वयं के साथ लूट होने एवं पति को बदमाशों द्वारा उठाकर ले जाने की सूचना दी।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो घटना उलटी ही निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पत्नी दुर्गा का उसके देवर आरोपी इश्वर पिता रामा मारकंडे के साथ अवैध संबंध थे, एक दिन पूर्व ही उसके पति ने उसके साथ रंगेहाथों पकड़ लिया था, इसलिए उसके रास्ते से हटाने के लिए लूट और हत्या की योजना बनाई।