Raj Kundra: राज कुंद्रा अब बिटकॉइन मामले में फंसे... संपत्ति हुई कुर्क

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Dec, 2024 01:37 PM

shilpa shetty businessman raj kundra ed bitcoin scam case

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने बिटकॉइन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी संपत्ति जब्त करने को लेकर आपत्ति जताई है। कुंद्रा ने कहा कि वह इस मामले में सिर्फ एक गवाह थे और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत...

नेशनल डेस्क:  बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने बिटकॉइन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी संपत्ति जब्त करने को लेकर आपत्ति जताई है। कुंद्रा ने कहा कि वह इस मामले में सिर्फ एक गवाह थे और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी संपत्ति जब्त करने का ईडी का निर्णय उन्हें समझ में नहीं आता।

ईडी पर कुंद्रा के आरोप
कुंद्रा ने कहा, "मुझे छह साल पहले इस मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया था। मैंने सभी तथ्य ईडी को उपलब्ध कराए थे और मेरे अमित भारद्वाज के साथ किसी भी प्रकार के लेन-देन का कोई सबूत नहीं मिला। बावजूद इसके, मेरी संपत्ति जब्त कर ली गई। यह पूरी तरह अनुचित है।"

बिटकॉइन और अमित भारद्वाज का मामला
राज कुंद्रा ने बताया कि वह अमित भारद्वाज से तब मिले थे जब वह एक सम्मानित व्यवसायी के रूप में पहचाने जाते थे। कुंद्रा के अनुसार, "अमित बिटकॉइन माइनिंग का बड़ा विशेषज्ञ था। मैंने उसे अपने एक इजरायली मित्र से मिलवाया। इसके बाद मेरी इसमें कोई भूमिका नहीं थी।"

ईडी का दावा और कुंद्रा का जवाब
ईडी का आरोप है कि कुंद्रा ने गेन बिटकॉइन पोंजी घोटाले के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज से 285 बिटकॉइन हासिल किए थे, जिनकी मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपये है। साथ ही, कुंद्रा पर जनता को 10 प्रतिशत रिटर्न का झूठा वादा कर भारी धन एकत्र करने का भी आरोप है।

हालांकि, कुंद्रा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, "मेरे पास ऐसे किसी भी लेन-देन का कोई सबूत नहीं है। ईडी ने बिना किसी पूर्व सूचना के मेरी संपत्ति जब्त कर ली, जिसे मैं अदालत में चुनौती दूंगा।"

जब्त संपत्तियों की कीमत 97.79 करोड़ रुपये
इस साल अप्रैल में ईडी ने कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की लगभग 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी। इसमें बिटकॉइन से जुड़े आरोप शामिल हैं। कुंद्रा ने इस कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि वह इसे कोर्ट में लड़कर साबित करेंगे कि वह निर्दोष हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!