Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Dec, 2024 02:12 PM
शिर्डी स्थित साईं बाबा समाधि मंदिर (Saibaba Samadhi Temple) 20 दिसंबर, बुधवार को विशेष कारणों से तीन घंटे के लिए दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। मंदिर में साईं बाबा की संगमरमर की मूर्ति की 3डी स्कैनिंग की जाएगी, जिससे उनकी हूबहू प्रतिकृति तैयार की...
नेशनल डेस्क: शिर्डी स्थित साईं बाबा समाधि मंदिर (Saibaba Samadhi Temple) 20 दिसंबर, बुधवार को विशेष कारणों से तीन घंटे के लिए दर्शनार्थियों के लिए बंद रहेगा। मंदिर में साईं बाबा की संगमरमर की मूर्ति की 3डी स्कैनिंग की जाएगी, जिससे उनकी हूबहू प्रतिकृति तैयार की जा सके। यह प्रक्रिया साईं बाबा की वर्तमान मूर्ति, जो लगभग 70 साल पुरानी इटालियन मार्बल से बनी है, की स्थिति का आकलन करने के उद्देश्य से की जा रही है।
मंदिर दर्शन बंद रहने का समय
मंदिर प्रशासन के अनुसार, 20 दिसंबर को दोपहर 1:45 बजे से शाम 4:30 बजे तक भक्तों के लिए दर्शन बंद रहेंगे।
क्यों की जा रही है 3डी स्कैनिंग?
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज कलाकृति संग्रहालय के निर्देश पर गठित विशेषज्ञों की एक कमेटी साईं बाबा की मूर्ति की 3डी स्कैनिंग का काम करेगी। स्कैनिंग के दौरान मूर्ति की 360 डिग्री से तस्वीरें ली जाएंगी, जिनकी मदद से मूर्ति का डिजिटल मॉडल तैयार किया जाएगा। 3डी स्कैनिंग एक उन्नत तकनीक है, जो किसी वस्तु या मूर्ति को त्रि-आयामी डिजिटल रूप में कैद करती है, जिससे उसकी संरचना और स्थिति को बारीकी से समझा जा सकता है।
भक्तों के लिए बड़ी राहत: फूल और प्रसाद पर लगी रोक हटी
मंदिर प्रशासन ने भक्तों के लिए एक और बड़ी घोषणा की है। कोविड-19 के दौरान लगाए गए प्रतिबंधों के चलते मंदिर में फूल, माला और प्रसाद ले जाने पर रोक थी। अब, बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद, यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। हालांकि, फूल, माला और प्रसाद की बिक्री के लिए नियम और दरें निर्धारित की जाएंगी।
मंदिर प्रशासन का अनुरोध
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से 20 दिसंबर को दर्शन के लिए अपनी यात्रा की योजना में बदलाव करने का अनुरोध किया है और 3डी स्कैनिंग की प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।