'महिला हूं, माल नहीं', उद्धव गुट के सांसद की टिप्पणी पर भड़की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Nov, 2024 04:29 PM

shiv sena candidate shaina nc got angry comment mp uddhav faction

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि "हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है।"

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है और चुनावी प्रचार तेज हो गया है। इस बीच, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि "हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है।" सांसद अरविंद सावंत की इस टिप्पणी को लेकर अब शाइना एनसी भी भड़क गईं है और उनकी प्रतिक्रिया भी सामने आई है। 

दरअसल, अरविंद सावंत ने शाइना एनसी की शिंदे गुट से चुनाव लड़ने की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे हमेशा बीजेपी में रहीं और अब शिंदे गुट से टिकट मिला है। उनका यह बयान तब सामने आया जब शाइना को मुंबादेवी सीट से शिंदे गुट का उम्मीदवार घोषित किया गया। शाइना एनसी पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की जानी-मानी हस्ती हैं। उन्होंने पहले बीजेपी की प्रवक्ता के रूप में कार्य किया था, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी छोड़कर शिंदे गुट में शामिल हो गई हैं।

महिला हूं, माल नहीं- शाइना एनसी
इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए शाइना एनसी ने कहा कि अरविंद सावंत का बयान न केवल अनुचित है, बल्कि यह महिलाओं के प्रति सम्मान की कमी भी दर्शाता है। उन्होंने कहा, "आप एक सक्षम महिला का सम्मान नहीं कर सकते।" शाइना ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, "महिला हूं, माल नहीं।"

शाइना ने यह भी कहा कि कोई भी महिला अपने सम्मान के लिए चुप नहीं बैठेगी और जनता इसे देखेगी। उन्होंने कहा, "ये लोग अब बेहाल हो चुके हैं, क्योंकि उन्होंने एक महिला को इस तरह संबोधित किया है।" इस तरह, चुनावी राजनीति में बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है, जिससे चुनावी माहौल और गरमाता जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!