mahakumb

दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना, मंदिर में आग लगने से जिंदा जले 65 वर्षीय पुजारी

Edited By Pardeep,Updated: 22 Feb, 2025 10:33 PM

shocking incident in delhi 65 year old priest burnt alive in fire in temple

राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शनिवार को आग लग गई। इस हादसे में मंदिर के पुजारी झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान पंडित बनवारी लाल शर्मा (65) के रूप में हुई है।

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में शनिवार को आग लग गई। इस हादसे में मंदिर के पुजारी झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान पंडित बनवारी लाल शर्मा (65) के रूप में हुई है। इसने बताया कि बनवारी लाल शर्मा परिसर के अंदर फंसे हुए पाये गये और बाद में उनकी मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि शनिवार को प्रेम नगर पुलिस थाने में सूर्य मंदिर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसने बताया कि पुलिस की टीम दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची और दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन शर्मा अंदर बेहोश मिले। पुलिस ने बताया कि उन्हें तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में कमरे के अंदर चालू हीटर के कारण आग लगने की आशंका है। अधिकारियों ने चार गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें शर्मा के परिवार के दो सदस्य, एक पड़ोसी और आग की सूचना देने वाला व्यक्ति शामिल है। इनमें से किसी ने भी घटना के बारे में कोई संदेह नहीं जताया। 

इसने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी बाहरी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है।'' पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!