शोले की मौसी, बालक बुद्धि, फेल होने वाला बच्चा…कांग्रेस पर पीएम मोदी के तीखे तीर

Edited By Yaspal,Updated: 02 Jul, 2024 08:18 PM

sholay s aunt child intelligence child who is going to fail  pm modi s

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बालक बुद्धि और फेल होने वाले बच्चे जैसा शब्द का प्रयोग किया

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण की चर्चा पर जवाब देते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नाम लिए बिना कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए बालक बुद्धि और फेल होने वाले बच्चे जैसा शब्द का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस हार की समीक्षा करने की बजाय फर्जी जीत में डूबी हुई है।

फेल होने वाले बच्चे की कहानी सुनाकर कसा तंज
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार है, जब कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार 100 के आंकड़ों को पार नहीं कर पाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन के दौरान 2 किस्से भी सुनाए। लोकसभा में संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस जनादेश को स्वीकर करने की बजाय खुद की तारीफ कर रही है। इसे देखकर मुझे एक किस्सा याद आता है

किस्सा सुनाते हुए मोदी ने कहा- एक बार परीक्षा के बाद एक बालक 99 मार्क्स लेकर घमंड में घूम रहा था। वो बालक लोगों को बताता था देखो मुझे 99 मार्क्स आए हैं। लोगों को लगता था कि इस बालक ने 100 में से 99 मार्क्स लाए हैं। लोग इसके लिए बालक को शाबाशी भी दे रहा था, लेकिन हकीकत कुछ और था।

मोदी ने कहा कि जब बालक बहुत घूम लिया, तब उसके शिक्षक ने उसे कहा कि अरे बालक बुद्धी, तुम्हें 100 में से 99 नहीं, 543 में से 99 मार्क्स आए हैं। पीएम मोदी का यह निशाना लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की तरफ था। हालिया चुनाव में कांग्रेस को 543 में से 99 सीटों पर जीत मिली है।

शोले फिल्म का मौसी वाला डायलॉग भी सुनाया
प्रधानमंत्री ने अपने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस देश के 13 राज्यों में जीरो पर सिमट गई है, लेकिन पार्टी के नेता खुद के भीतर गंभीरता लाना नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को देखकर मुझे शोले फिल्म के मौसी का डायलॉग याद आता है, जो इस प्रकार है।

  • अरे मौसी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार ही न हारे हैं, लेकिन सीट भी तो बढ़ा है। 
  • अरे मौसी 13 राज्य में ही न जीरो हैं, लेकिन मेरे यहां हीरो तो है।
  • अरे मौसी 99 सीटें ही न आई है, लेकिन मोरल विक्ट्री तो हुई है न?



कांग्रेस फर्जी जीत में डूबी है, हार स्वीकार नहीं पा रही
नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में संबोधन के दौरान कहा कि 60 साल बाद ऐसा हुआ, जब किसी प्रधानमंत्री को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला है। हालांकि, कांग्रेस इसे स्वीकर नहीं कर पा रही है और वो फर्जी जीत में डूबी हुई है। मोदी ने कहा- कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है और सहयोगियों के बूते ही चुनाव जीत पाती है। जहां बीजेपी से उसका मुकाबला होता है, वहां बुरी तरह हारती है। प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक जिन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस का सीधा मुकबला था, वहां पर कांग्रेस का स्ट्राइक सिर्फ 26 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 64 सीटें हैं, जहां पर उन्हें सिर्फ 2 सीटों पर जीत मिली।

राहुल ने भगवान कहकर कसा था तंज
सोमवार को लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर भगवान कहकर तंज कसा था। उन्होंने कहा- मोदी जी का डायरेक्ट भगवान से लिंक है और उन्हीं के कहने पर नोटबंदी और जीएसटी लागू करने का फैसला किया। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री सबके भीतर भय भरने का काम करते हैं। इनके पार्टी के लोग भी डरे हुए हैं, जबकि कांग्रेस में लोग बेहिचक मेरे खिलाफ भी बोलते हैं। राहुल के मुताबिक अयोध्या के लोगों में भी प्रधानंमत्री ने भय भरने का काम किया था, लेकिन अयोध्या के लोगों ने इनका मुंहतोड़ जवाब दे दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!