लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉल्कर का कातिल आफताब, तिहाड़ जेल प्रशासन हुआ अलर्ट

Edited By rajesh kumar,Updated: 15 Nov, 2024 03:22 PM

shraddha walker murderer aftab target lawrence bishnoi gang

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आफताब पूनावाला कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। यह खुलासा उस समय हुआ जब एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच...

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, आफताब पूनावाला कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। यह खुलासा उस समय हुआ जब एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच के दौरान बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली थी।

इस जानकारी के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने आफताब की सुरक्षा बढ़ा दी है, जहां वह वर्तमान में जेल नंबर 4 बंद है। हालांकि, जेल अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मुंबई पुलिस से उन्हें इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड
आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने मई 2022 में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉल्कर की हत्या कर दी थी। आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रद्धा आफताब पर शादी का दबाव बना रही थी, जिससे नाराज होकर उसने यह घिनौना अपराध किया।

आफताब ने शव के टुकड़ों को लगभग 20 दिनों तक फ्रिज में रखा और फिर उन्हें दिल्ली के महरौली जंगल में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। यह मामला तब सामने आया जब श्रद्धा के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के दौरान आफताब को गिरफ्तार किया और उसने अपना अपराध स्वीकार किया।

बिश्नोई गैंग की हिट लिस्ट में है आफताब
मुंबई पुलिस के सूत्रों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अब आफताब को अपनी हिट लिस्ट में डाल लिया है। बिश्नोई गिरोह के शूटरों ने आफताब को निशाना बनाया है, और इस बारे में जानकारी तब सामने आई जब एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच की जा रही थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह, जो कई सालों से अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है, ने हाल ही में कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं को अंजाम दिया है। बिश्नोई गिरोह का मुख्य लक्ष्य बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान है, जिनसे बिश्नोई 1998 में काले हिरण की हत्या का बदला लेना चाहता है। हिट लिस्ट में शामिल अन्य लोगों में पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला का मैनेजर शगनप्रीत सिंह भी शामिल है, जिसकी हत्या बिश्नोई गिरोह ने की थी।

साबरमती जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग 11 राज्यों में 700 से अधिक शूटरों का एक बड़ा नेटवर्क चलाता है। इसे दाऊद इब्राहिम के अपराध साम्राज्य से जोड़ा जाता है। जबकि लॉरेंस बिश्नोई अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद है, अब उसका भाई अनमोल बिश्नोई और कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार गैंग की कमान संभाल रहे हैं। आफताब पूनावाला को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन यह देखना होगा कि क्या लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खतरा वाकई में वास्तविक है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!