हिन्दू तख्त ने कनाडा के विरुद्ध संयुक्त राष्ट्र संघ को शिकायत की

Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Sep, 2023 12:52 PM

shri hindu takht uno canada indians

श्री हिन्दू तख्त ने संयुक्त राष्ट्र संघ (यू.एन.ओ.) को एक पत्र लिख कर कनाडा में रह रहे भारतीय और पंजाब समेत भारत से कनाडा पढऩे गए छात्रों की सुरक्षा यकीनी बनने के लिए कनाडा पर दबाव बनाने के लिए कहा है।

जालंधर: श्री हिन्दू तख्त ने संयुक्त राष्ट्र संघ (यू.एन.ओ.) को एक पत्र लिख कर कनाडा में रह रहे भारतीय और पंजाब समेत भारत से कनाडा पढऩे गए छात्रों की सुरक्षा यकीनी बनने के लिए कनाडा पर दबाव बनाने के लिए कहा है।

हिन्दू संगठन द्वारा लिखे पत्र में कहा गया कि खालिस्तानी समर्थकों के सहयोग से चल रही ट्रूडो सरकार अब उस खालिस्तानी गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं दिखा रही जिसने कनाडा में रह रहे हिन्दुओं को भारत वापस जाने के लिए कहा है। श्री हिन्दू तख्त ने कनाडा में रहने वाले हिन्दुओं और छात्रों के लिए एक मुफ्त कानूनी हैल्पलाइन भी जारी की है ताकि किसी प्रकार की मुश्किल आने पर सहयोग किया जा सके। इसके लिए वकीलों का एक पैनल भी तैयार किया गया है।

श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण और पंजाब के अध्यक्ष विजय सिंह भारद्वाज ने बताया कि सारा विवाद भारत में जी-20 में भारत की मेजबानी और भूमिका से पाकिस्तान, चीन और कनाडा विक्षुब्ध हो गए थे और उसके बाद ही कनाडा में अपनी लोकप्रियता में गिरावट झेल रहे जस्टिन ट्रूडो ने ऐसा खेल खेला है। पत्र में यह भी कहा गया कि कनाडा सरकार भारत तोडऩे वाली शक्तियों को पनाह दे रही है और उसने कनाडा में ऐसे बड़े 8 लोगों को पनाह दे रखी है जिनके विरुद्ध भारत में गंभीर मामले हैं।  चंडीगढ़ में श्री हिन्दू तख्त के नेताओं ने कहा कि कनाडा में रह रहे सिख खालिस्तान अथवा आतंक के विरुद्ध हैं परन्तु कुछ लोग विश्व भर में पंजाबियों का नाम खराब कर रहे हैं। 

कनाडा के मंदिरों के बाहर खालिस्तान के नारे लिखना और धमकियां देना गर्मपंथी लोगों को भड़काने और कनाडा समेत भारत में साम्प्रदायिक माहौल खराब करने की राजनीतिक साजिश है जिसे भारत में सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!