Edited By Anil dev,Updated: 05 Sep, 2022 08:39 PM
नोएडा में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी का बड़ा बयाना सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय सांसद से खतरा हैं।
नेशनल डेस्क : नोएडा में श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी का बड़ा बयाना सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे स्थानीय सांसद से खतरा हैं। अनु त्यागी खुद की सुरक्षा के लिए मांग की है और डॉ महेश शर्मा के खिलाफ शिकयात देने के लिए कहा है। अनु ने बताया कि लोग फैल रही अफवाहों का यकीन मत करें, मैने समाज के लोगों के खिलाफ कोई एप्लीकेशन नहीं दी हैं।
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने कहा, ''मैंने आपको पहले ही बोला था कि मेरे पति बिना किसी वजब के षडयंत्र का शिकार हे रहे हैं। आप लोग किसी भी षड्यंत्र का शिकार ना हों, क्योंकि डॉक्टर महेश शर्मा भी एक षड्यंत्र रचा रहे है। मेरा आप सभी से अनुरोध है कि कुछ लोग हमारी एकता को तोड़ना चाहते हैं, ऐसे लोगों के चक्कर में ना आएं, हमें एक साथ खड़े होकर लड़ाई लड़नी है।''
वहीं इस मामले को लेकर एडीसीपी साद निया खान ने बताया कि अभी तक फिजिकल रूप में किसी ने कोई एप्लीकेशन नहीं दिया है, हो सकता है किसी अन्य पोर्टल या ऑनलाइन एप्लीकेशन दी हो। एप्लीकेशन कहां दी है, इसकी जानकारी की जा रही है।