Edited By Pardeep,Updated: 27 Nov, 2024 11:06 PM
सिंगापुर एयरलाइंस का जंबो ए380 विमान सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पार्किंग के बाद पीछे की तरफ चला गया जिससे चालक दल की एक सदस्य को मामूली चोट आई। हालांकि विमान पर फौरन ही नियंत्रण पा लिया गया और उसे सुरक्षित रूप से अपने निर्दिष्ट पार्किंग स्थल पर...
नेशनल डेस्कः सिंगापुर एयरलाइंस का जंबो ए380 विमान सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर पार्किंग के बाद पीछे की तरफ चला गया जिससे चालक दल की एक सदस्य को मामूली चोट आई। हालांकि विमान पर फौरन ही नियंत्रण पा लिया गया और उसे सुरक्षित रूप से अपने निर्दिष्ट पार्किंग स्थल पर ले जाया गया।
यह घटना 25 नवंबर की है जब सिंगापुर से ए380 विमान राष्ट्रीय राजधानी पहुंचा था। सिंगापुर एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बुधवार को बयान में कहा कि हवाई अड्डे पर पार्किंग के बाद विमान अचानक पीछे की तरफ जाने लगा लेकिन पायलट ने विमान को रोकने के लिए तुरंत ब्रेक लगा दिए।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस दौरान चालक दल की एक सदस्य को पैर में हल्की चोट लगी। हालांकि, उसे फौरन चिकित्सा सहायता दी गई और ड्यूटी पर लौटने की अनुमति दे दी गई।'' एयरलाइन ने इस घटना की वजह से हुई किसी भी असुविधा के लिए माफी मांगी है। घटनाक्रम से परिचित एक सूत्र ने कहा कि ए380 विमान लगभग 15-20 सेकंड के लिए पीछे की ओर खिसका था।
सूत्र ने आशंका जताई कि तकनीकी खराबी के कारण विमान के पार्किंग ब्रेक तुरंत नहीं लगाए जा सके। एक वरिष्ठ कमांडर ने कहा कि पार्किंग के बाद विमान के पीछे खिसकने की एक वजह यह हो सकती है कि संबंधित पायलट पार्किंग ब्रेक लगाना भूल गया था। यह भी संभव है कि पहियों को स्थिर रखने के लिए लगाए जाने वाले चोक नहीं लग पाए हों।