पंजाब विधानसभा सत्र में संकेत भाषा की आज से हुई शुरुआत

Edited By Archna Sethi,Updated: 21 Mar, 2025 07:36 PM

sign language started in punjab assembly session

पंजाब विधानसभा सत्र में संकेत भाषा की आज से हुई शुरुआत


चंडीगढ़, 21 मार्च:(अर्चना सेठी) सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि आज से शुरू हुए 16वें पंजाब विधानसभा सत्र में पंजाब के राज्यपाल के अभिभाषण को संकेत भाषा में भी सफलतापूर्वक प्रसारित किया गया है। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आज से शुरू हुए पंजाब विधानसभा सत्र के दौरान महत्वपूर्ण वैधानिक गतिविधियों को संकेत भाषा में प्रसारित करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आगे कहा कि विधानसभा में पंजाब के राज्यपाल के अभिभाषण को संकेत भाषा में प्रसारित करना मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार की अनूठी पहल है। उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा के महत्वपूर्ण मुद्दों को संकेत भाषा में शुरू करने से उन लोगों को सरकार की नीतियों और राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी मिलेगी, जो बोलने और सुनने में असमर्थ हैं।

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब विधानसभा के महत्वपूर्ण मुद्दों को संकेत भाषा में प्रसारित करने के लिए उन्होंने पंजाब विधानसभा के स्पीकर स कुलतार सिंह संधवां को सिफारिश की थी। विधानसभा स्पीकर द्वारा उनकी इस सिफारिश को स्वीकार करते हुए आज से पंजाब विधानसभा के अहम मुद्दों को संकेत भाषा में भी प्रसारित किया गया है।

डॉ. बलजीत कौर ने इस पहल को लागू करने में किए गए प्रयासों के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब विधानसभा स्पीकर  कुलतार सिंह संधवां का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले के लागू होने से सुनने और बोलने में असमर्थ व्यक्तियों को सरकार की गतिविधियों की जानकारी मिलेगी और उन्हें राज्य सरकार के विकास में पूरी तरह से सहभागी बनाया जा सकेगा।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!