mahakumb

Sikh youth deported: अमेरिका से डिपोर्ट सिख युवक की पगड़ी कूड़ेदान में फेंक दी...सिर्फ पानी पीकर रहा

Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Feb, 2025 01:02 PM

sikh youth deported from america american officials turban threw dustbin

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए एक सिख युवक की कहानी ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। युवक ने दावा किया कि अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी पगड़ी जब्त कर कूड़ेदान में फेंक दी, जिससे उसे बिना पगड़ी के भारत लौटना पड़ा।

नेशनल डेस्क:  अमेरिका से डिपोर्ट किए गए एक सिख युवक की कहानी ने भारतीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है। युवक ने दावा किया कि अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी पगड़ी जब्त कर कूड़ेदान में फेंक दी, जिससे उसे बिना पगड़ी के भारत लौटना पड़ा।

"पगड़ी कूड़ेदान में फेंक दी, सिर्फ पानी पीकर रहा"
पीड़ित युवक के मुताबिक, जब उसे डिपोर्ट किया जा रहा था, तो अमेरिकी सैनिकों ने उसकी पगड़ी उतरवा ली और उसे वापस नहीं किया। उसने अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने पगड़ी को कूड़ेदान में डाल दिया। युवक ने आगे बताया, "मुझे डर था कि कहीं मुझे टॉयलेट जाने की अनुमति न मिले, इसलिए मैंने सफर के दौरान सिर्फ पानी ही पिया।"

पगड़ी सिख धर्म में आस्था का प्रतीक
सिख धर्म में पगड़ी सम्मान और आस्था का प्रतीक होती है। किसी भी सिख के लिए सार्वजनिक रूप से बिना पगड़ी के रहना गहरे अपमान की बात मानी जाती है। इस घटना को लेकर भारत में सिख समुदाय और मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी नाराजगी जताई है।

भारत में बढ़ी नाराजगी, सरकार से कार्रवाई की मांग
इस घटना पर कई सिख संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने अमेरिका से औपचारिक माफी और जवाबदेही की मांग की है। भारत सरकार से भी अनुरोध किया जा रहा है कि वह इस मामले को कूटनीतिक स्तर पर उठाए। अब देखना यह होगा कि भारत सरकार और अमेरिकी प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाते हैं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!