Breaking




बच्चों के गद्दों में निकला ‘Silent Killer! बढ़ रहा Cancer और ब्रेन डैमेज का खतरा, जानिए कैसे करें बचाव

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 16 Apr, 2025 11:05 AM

silent killer found in children s mattresses

अक्सर दोपहर की नींद बच्चों और माता-पिता दोनों के लिए राहत भरा वक्त होता है लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च ने इस शांति के समय को चिंता में बदल दिया है। नई स्टडी के मुताबिक बच्चों के गद्दे और बिस्तर से ऐसे जहरीले केमिकल्स निकलते हैं जो उनकी सेहत के लिए...

नेशनल डेस्क। अक्सर दोपहर की नींद बच्चों और माता-पिता दोनों के लिए राहत भरा वक्त होता है लेकिन हाल ही में आई एक रिसर्च ने इस शांति के समय को चिंता में बदल दिया है। नई स्टडी के मुताबिक बच्चों के गद्दे और बिस्तर से ऐसे जहरीले केमिकल्स निकलते हैं जो उनकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

क्या कहती है रिसर्च?

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो की एक टीम ने 6 महीने से 4 साल तक के बच्चों के कमरों की हवा की जांच की। प्रोफेसर मिरियम डायमंड की अगुवाई में की गई इस स्टडी में सामने आया कि बच्चों के सोने की जगह खासतौर पर उनके गद्दों के आसपास की हवा में कई हानिकारक रसायन पाए गए।

इनमें शामिल थे:

फ्लेम रिटार्डेंट्स (Flame Retardants) – आग से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं

फ्थेलेट्स (Phthalates) – प्लास्टिक को मुलायम और लचीला बनाने में प्रयोग होते हैं

UV फिल्टर्स – सूरज की किरणों से सुरक्षा देने वाले पदार्थ

बच्चों के शरीर की गर्मी और वजन की वजह से ये रसायन गद्दों से बाहर निकलकर हवा में घुल जाते हैं और वहीं से शरीर के अंदर पहुंच सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: रात का अंधेरा और अकेली लड़की, तभी सुनी जोर की चीख और फिर जो हुआ...

 

क्या हैं ये केमिकल्स और क्यों हैं खतरनाक?

➤ फ्थेलेट्स (Phthalates)

ये हार्मोन सिस्टम को डिस्टर्ब कर सकते हैं।

रिसर्च में पाया गया है कि ये समय से पहले यौवन, मोटापा, एलर्जी, दिमागी विकास में बाधा और कैंसर तक से जुड़े हो सकते हैं।

➤ फ्लेम रिटार्डेंट्स (Flame Retardants)

IQ में गिरावट, थायरॉइड और हार्मोनल गड़बड़ी से जुड़े हैं।

कई देशों में इन पर बैन भी लगाया जा चुका है।

महंगे गद्दे भी सुरक्षित नहीं

स्टडी में यह भी सामने आया कि सस्ते और महंगे दोनों तरह के गद्दों में इन केमिकल्स की मात्रा लगभग बराबर थी। यानी सिर्फ ब्रांड देखकर आप अपने बच्चे को सुरक्षित नहीं रख सकते।

क्या है समाधान?

- कॉटन के गद्दे हैं बेहतर विकल्प

: प्राकृतिक और सुरक्षित – कॉटन एक नैचुरल फाइबर है जिससे एलर्जी का खतरा कम होता है।

: सांस लेने योग्य – ये हवा को पास होने देता है जिससे घुटन नहीं होती।

: पर्यावरण के अनुकूल – सिंथेटिक गद्दों के मुकाबले ज्यादा इको-फ्रेंडली।

: कीमत में किफायती – मेमोरी फोम गद्दों की तुलना में कम कीमत पर मिलते हैं।

हालांकि कॉटन गद्दे समय के साथ थोड़े दब जाते हैं लेकिन बच्चों की सेहत के लिहाज से ये कहीं ज्यादा बेहतर हैं।

➤ माता-पिता के लिए अलर्ट

अपने बच्चों के सोने की जगह को लेकर सावधान रहें। जितना संभव हो सिंथेटिक सामग्री से बने गद्दों से बचें और नेचुरल मटेरियल जैसे कि कॉटन का इस्तेमाल करें। क्योंकि एक अच्छी नींद तभी सुकून भरी हो सकती है जब उसमें कोई ज़हरीली हवा न हो।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!