महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

Edited By rajesh kumar,Updated: 18 Oct, 2024 03:32 PM

sindhudurg district bjp leader rajan teli left party will join shiv sena

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। तटीय सिंधुदुर्ग जिले में भाजपा नेता राजन तेली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूटीबी) में शामिल...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बड़ा झटका लगा है। तटीय सिंधुदुर्ग जिले में भाजपा नेता राजन तेली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूटीबी) में शामिल होने की योजना बनाई है। 

तेली सावंतवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा के प्रभारी थे। तेली ने दावा किया कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में भाजपा के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे तथा उनके परिवार के पार्टी में शामिल होने के बाद से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए राणे के बेटे निलेश के एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल होने की संभावनाओं संबंधी खबरों का हवाला देते हुए तेली ने कहा कि वह एक ही परिवार के सदस्यों को लोकसभा और विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिए जाने के खिलाफ हैं।

राणे के छोटे बेटे नितेश सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली से विधायक हैं और उन्हें वहां से टिकट मिलने की संभावना है। हालांकि, खबरों के अनुसार निलेश को शिवसेना के पास मौजूद सीट से मैदान में उतारा जाएगा। महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीट में से 75 कोंकण क्षेत्र में हैं, जिनमें मुंबई की 36 सीट भी शामिल हैं। तेली पहले अविभाजित शिवसेना का हिस्सा थे। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!