Edited By Parminder Kaur,Updated: 16 Dec, 2024 05:35 PM
आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। एक महिला ने पिता के पेंशन और संपत्ति पर कब्जे के लिए अपने ही दो भाइयों की हत्या कर दी। घटना नेकरिकल्लू गांव में हुई, जहां 28 साल की महिला ने अपने दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया...
नेशनल डेस्क. आंध्र प्रदेश के पालनाडु जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। एक महिला ने पिता के पेंशन और संपत्ति पर कब्जे के लिए अपने ही दो भाइयों की हत्या कर दी। घटना नेकरिकल्लू गांव में हुई, जहां 28 साल की महिला ने अपने दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया और शव को भी ठिकाने लगा दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक जिले के एसपी के. श्रीनिवास राव ने बताया कि आरोपी महिला को डर था कि उसके भाई पिता की संपत्ति और पेंशन पर कब्जा कर लेंगे इसलिए उसने इसका लाभ लेने के लिए अपने दोनों भाइयों का कत्ल कर दिया।
शराब पिलाकर बहन ने ली भाईयों की जान
आरोपी महिला कृष्णवेनी ने पहले अपने भाइयों को शराब पिलाई और फिर दुपट्टे से उनका गला घोंट दिया। मृतकों में बड़े भाई गोपी कृष्णा (32), एक पुलिस कांस्टेबल थे। छोटे भाई की उम्र 26 साल थी।
पुलिस के अनुसार, कृष्णवेनी को डर था कि उसके दोनों भाई पिता की पेंशन, मकान और जमीन पर कब्जा कर लेंगे। इसी कारण उसने पहले 26 नवंबर को छोटे भाई और फिर 10 दिसंबर को बड़े भाई की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शवों को नहर में फेंक दिया। इस काम में उसने अपने चचेरे भाईयों की मदद ली और शवों को दोपहिया वाहन पर ले जाकर ठिकाने लगा दिया।
पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में जांच तेज कर दी है और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है और लोग इसे भाई-बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाला अपराध बता रहे हैं।