मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, प्रदर्शनकारियों ने BJP दफ्तर को किया आग के हवाले

Edited By Pardeep,Updated: 28 Sep, 2023 06:08 AM

situation worsened again in manipur protesters set bjp office on fire

मणिपुर में एक फिर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मैतेई और कुकी समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में अफस्पा 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है तो वहीं प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ्तर को आग लगा दी है।

नेशनल डेस्कः मणिपुर में एक फिर हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मैतेई और कुकी समुदायों के बीच शुरू हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में अफस्पा 6 महीने के लिए बढ़ा दी गई है तो वहीं प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी दफ्तर को आग लगा दी है। दरअसल, गुरुवार को उग्र भीड़ ने थौबल जिले में बीजेपी मंडल कार्यालय को आग लगा दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार्यालय में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। 
PunjabKesari
विरोध प्रदर्शन में 90 छात्र घायल 
इससे पहले बुधवार को ही जारी विरोध प्रदर्शन में 90 से अधिक छात्र घायल हो गए। वहीं, राज्य सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक टीम आतंकवादियों द्वारा दो स्कूली छात्रों - एक लड़के और एक लड़की - के ‘अपहरण और हत्या' के मामले की जांच करने के लिए यहां पहुंची। छात्रों के लापता होने के बाद राज्य सरकार ने अगस्त में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। 
PunjabKesari
मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित
विरोध तेज होने पर सरकार ने मंगलवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दीं। बड़ी संख्या में छात्र संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा की गई दोहरी हत्याओं पर नारे लगाते हुए बाहर आए। इम्फाल के रहने वाले हिजाम लिनथोइंगनबी और फिजाम हेमनजीत पर छह जुलाई को कुछ उग्रवादियों ने हमला कर दिया था। दोनों छात्रों के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि उनकी कैद के दौरान ली गई कुछ तस्वीरें सोमवार को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर सामने नहीं आईं। कथित तौर पर बच्चों की हत्या से कुछ क्षण पहले ली गई एक वायरल तस्वीर में दो हथियारबंद आतंकवादी भी देखे गए थे। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!