Edited By Parminder Kaur,Updated: 13 Dec, 2024 02:57 PM
2 दिसंबर को Skoda Kylaq की कीमतों का ऐलान किया गया था और इसी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। इस गाड़ी को मात्र 10 दिनों में 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, जो कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। Skoda पहले 33,333 ग्राहकों के लिए सीमित ऑफर की...
ऑटो डेस्क. 2 दिसंबर को Skoda Kylaq की कीमतों का ऐलान किया गया था और इसी के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी। इस गाड़ी को मात्र 10 दिनों में 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं, जो कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। Skoda पहले 33,333 ग्राहकों के लिए सीमित ऑफर की घोषणा की है, जिन्हें 3 साल का स्टैंडर्ड रखरखाव पैकेज (SMP) मुफ्त मिलेगा। यह गाड़ी Maruti Suzuki Breeza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Tata Nexon को टक्कर देगी।
वेरिएंट और कीमत
Skoda Kylaq 4 वेरिएंट- Classic, Signature, Signature+ और Prestige में पेश की गई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। वहीं अन्य वेरिएंट्स की कीमतें 9.59 लाख रुपए से लेकर 14.40 लाख रुपए एक्स-शोरूम तक हैं।
इंजन
इस गाड़ी में 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें दो ट्रांसमिशन विकल्प एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलते हैं। Skoda का कहना है कि Kylaq 0-100 किमी/घंटा की स्पीड 10.5 सेकंड में हासिल कर सकती है।
फीचर्स
Skoda Kylaq में शाइनी ब्लैक फ्रंट ग्रिल, 17 इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट्स, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, सिंगल पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ, 20.32 सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस चार्जिंग, 25.6 सेमी इंफोटनेमेंट सिस्टम, ट्रंक में तीन किलोग्राम की क्षमता का हुक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।