Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Dec, 2024 01:09 PM
शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने कम समय में निवेशकों को बड़ी कमाई कराई है। ऐसा ही एक स्टॉक है स्काई गोल्ड लिमिटेड, जो निवेशकों के लिए किसी खजाने से कम साबित नहीं हुआ। पिछले छह महीनों में इस कंपनी ने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है।...
नेशनल डेस्क: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक हैं, जिन्होंने कम समय में निवेशकों को बड़ी कमाई कराई है। ऐसा ही एक स्टॉक है स्काई गोल्ड लिमिटेड, जो निवेशकों के लिए किसी खजाने से कम साबित नहीं हुआ। पिछले छह महीनों में इस कंपनी ने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है। अब, कंपनी ने अपने निवेशकों को और बड़ा तोहफा देते हुए 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर देने की घोषणा की है।
रिकॉर्ड डेट और बोनस इश्यू
कंपनी के शेयर आज, 16 दिसंबर 2024, एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड कर रहे हैं। जिन निवेशकों का नाम आज कंपनी के रिकॉर्ड बुक में दर्ज है, उन्हें 1 शेयर पर 9 बोनस शेयर दिए जाएंगे। कंपनी ने इस रिकॉर्ड डेट की घोषणा पहले ही कर दी थी।
इससे पहले 2022 में भी दिया था बोनस
यह दूसरी बार है जब स्काई गोल्ड लिमिटेड ने बोनस शेयर जारी किए हैं। इससे पहले, 2022 में कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। इसके अलावा, कंपनी ने दो बार डिविडेंड भी जारी किया है। 2023 में फरवरी और सितंबर के दौरान एक्स-डिविडेंड स्टॉक के रूप में ट्रेड करते हुए कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 1 डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में प्रदर्शन
पिछले कुछ दिनों में स्काई गोल्ड के शेयरों में तेजी देखी गई है। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3 प्रतिशत की तेजी के साथ ₹4435.30 पर बंद हुए। सोमवार को यह 5 प्रतिशत चढ़कर ₹465.30 के अपर सर्किट पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले एक हफ्ते में ही इस स्टॉक ने करीब 30 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। छह महीने में निवेशकों को 200 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा मिल चुका है।
52 सप्ताह में जबरदस्त ग्रोथ
बीते एक साल में स्काई गोल्ड के शेयर की कीमत करीब 300 प्रतिशत बढ़ चुकी है। कंपनी का 52-वीक हाई ₹4680 और लो ₹902.10 रहा है। वर्तमान में कंपनी का मार्केट कैप करीब ₹6499 करोड़ है।
स्काई गोल्ड लिमिटेड का यह बोनस इश्यू और शेयरों का प्रदर्शन निवेशकों के लिए शानदार मौका बन चुका है। जिन लोगों ने समय रहते इस स्टॉक में निवेश किया था, वे अब तक भारी मुनाफा कमा चुके हैं।