Edited By Mahima,Updated: 01 Oct, 2024 12:52 PM
सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 के लिए छोटी बचत योजनाओं, जैसे PPF और सुकन्या समृद्धि योजना, की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मौजूदा दरें पिछले क्वार्टर की तरह बनी रहेंगी। मुख्य दरें हैं: सुकन्या और SCSS के लिए 8.2%, NSC के लिए 7.7%, और PPF...
नेशनल डेस्क: केंद्र सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि के लिए छोटी बचत योजनाओं, जैसे पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इस फैसले से आम लोगों को कोई नया लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि मौजूदा ब्याज दरें पहले की तरह बनी रहेंगी।
वित्त मंत्रालय का नोटिफिकेशन
वित्त मंत्रालय ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही, यानी 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2024 तक, सभी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें वही रहेंगी, जो 1 जुलाई से 30 सितंबर 2024 के बीच निर्धारित की गई थीं। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि मौजूदा बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को अब भी उसी ब्याज पर निर्भर रहना होगा।
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें
छोटी बचत योजनाओं में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं, जिनमें पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD), महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC), किसान विकास पत्र (KVP), और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) शामिल हैं।
इन योजनाओं की ब्याज दरें निम्नलिखित हैं
- सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम: 8.2%
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट: 7.7%
- किसान विकास पत्र और महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट: 7.5%
- मंथली इनकम स्कीम: 7.4%
- पब्लिक प्रोविडेंट फंड: 7.1%
अन्य योजनाओं के ब्याज की जानकारी
पोस्ट ऑफिस में विभिन्न प्रकार के डिपॉजिट पर ब्याज दरें भी निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार हैं:
- पोस्ट ऑफिस बचत खाता: 4%
- एक साल का टर्म डिपॉजिट: 6.9%
- दो साल का टर्म डिपॉजिट: 7%
- तीन साल का टर्म डिपॉजिट: 7.1%
- पांच साल का टर्म डिपॉजिट: 7.5%
- पांच साल की आरडी (रीकरिंग डिपॉजिट): 6.7%
आम लोगों के लिए क्या है महत्व
इन योजनाओं में निवेश करने वाले आम लोग इस फैसले से निराश हो सकते हैं, क्योंकि ब्याज दरों में कोई वृद्धि नहीं होने से उनके निवेश पर अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा। हालाँकि, छोटी बचत योजनाएँ सुरक्षित निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प बनी हुई हैं और इनके माध्यम से दीर्घकालिक बचत करने का अवसर मिलता है। इस प्रकार, अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में छोटी बचत योजनाओं पर स्थिर ब्याज दरें आम लोगों के लिए एक सामान्य स्थिति बनी रहेंगी, लेकिन निवेशकों को अपनी बचत योजनाओं के बारे में सोच-समझकर निर्णय लेने की सलाह दी जाती है।