Edited By Harman Kaur,Updated: 04 Feb, 2025 02:43 PM
आजकल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन होते हैं, लेकिन फिर भी फीचर फोन के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है। खासतौर पर वो लोग जो सिर्फ कॉल और मैसेजिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए छोटे और सादे फीचर फोन आज भी आकर्षक हैं। कुछ फीचर फोन इतने छोटे...
नेशनल डेस्क: आजकल ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन होते हैं, लेकिन फिर भी फीचर फोन के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है। खासतौर पर वो लोग जो सिर्फ कॉल और मैसेजिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए छोटे और सादे फीचर फोन आज भी आकर्षक हैं। कुछ फीचर फोन इतने छोटे होते हैं कि उनका आकार चमत्कारी लगता है। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे छोटे फीचर फोन्स के बारे में:-
Zanco Tiny T1
दुनिया का सबसे छोटा फोन माना जाता है Zanco Tiny T1, जिसका साइज एक अंगूठे के बराबर है। इस फोन में कॉल और मैसेज भेजने की सुविधा दी गई है। इसमें ओलेड डिस्प्ले और अल्फान्यूमेरिक कीपैड भी मिलता है। इसकी बैटरी 200mAh की है, जो एक बार चार्ज करने पर 180 मिनट तक टॉकटाइम देती है। इसका वजन सिर्फ 13 ग्राम है। इसमें माइक्रोफोन और स्पीकर भी मौजूद है।
Galaxy Star
दूसरे नंबर पर आता है Galaxy Star, जिसका साइज माचिस के पैकेट जितना है। इस फोन में दो सिम इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसमें कॉल और मैसेजिंग जैसी बेसिक सुविधाएं मिलती हैं। इसका साइज 67.8 x 27.8 x 12.4 मिमी है और इसमें एक छोटा कीपैड दिया गया है।
Blackzone Eco X
Blackzone Eco X एक फ्लिप स्टाइल फोन है, जिसे छोटे फोन्स की लिस्ट में रखा गया है। इसमें 1000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक बैकअप देती है। इसके अलावा, इसमें डुअल सिम सपोर्ट, 64MB रैम और स्टोरेज के साथ 0.3MP का कैमरा भी है। आप इसमें फोटो और वीडियो सेव कर सकते हैं।
IKALL K91 Ear Fit Mobile
IKALL K91 एक अनोखा फीचर फोन है, जिसे कान में पहना जा सकता है। यह दुनिया के सबसे छोटे फीचर फोन्स में से एक है। इसमें 500mAh की बैटरी है, जो सिंगल चार्जिंग में अच्छा बैकअप देती है। यह 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसका डिजाइन बेहद आकर्षक है। इन छोटे फोन्स में कुछ सीमित फीचर्स होते हैं, लेकिन इनका मुख्य उद्देश्य कॉल और मैसेजिंग के अलावा कुछ नहीं है। इनकी साइज इतनी छोटी होती है कि इन्हें कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है।
Skyshop LBSTAR BM10
Skyshop LBSTAR BM10 एक और बहुत छोटा फीचर फोन है, जिसका साइज केवल 0.66 इंच है। यह दुनिया के सबसे छोटे फीचर फोन्स में से एक है। इस फोन में 32MB की रैम और 32MB का स्टोरेज मिलता है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी है, जिससे आप दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं।