Edited By Rohini Oberoi,Updated: 20 Mar, 2025 11:14 AM

गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन की हीटिंग की समस्या आम हो जाती है जो फोन के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है और गंभीर मामलों में फोन ब्लास्ट भी कर सकता है। इस समस्या से बचने के लिए स्मार्टफोन का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। हम आपको कुछ आसान तरीके...
नेशनल डेस्क। गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन की हीटिंग की समस्या आम हो जाती है जो फोन के प्रदर्शन पर असर डाल सकती है और गंभीर मामलों में फोन ब्लास्ट भी कर सकता है। इस समस्या से बचने के लिए स्मार्टफोन का सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूरी है। हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने स्मार्टफोन को गर्मी में ठंडा रख सकते हैं।
धूप में स्मार्टफोन का इस्तेमाल न करें
गर्मियों में स्मार्टफोन को धूप में इस्तेमाल करने से बचें। धूप और अत्यधिक गर्मी के कारण फोन जल्दी ओवरहीट हो सकता है। वीडियो स्ट्रीमिंग या गेमिंग जैसी गतिविधियां भी धूप में न करें क्योंकि ये फोन को ज्यादा गर्म कर सकती हैं।

चार्जिंग के दौरान कवर हटाएं
गर्मी में फोन की ओवरहीटिंग से बचने के लिए चार्जिंग करते वक्त फोन का कवर हटा दें। इससे चार्जिंग के दौरान फोन से गर्मी बाहर निकल सकेगी और ओवरहीटिंग की समस्या कम होगी। साथ ही ज्यादा हार्ड कवर का इस्तेमाल करने से भी बचें।
यह भी पढ़ें: World Happiness Report: दुनिया के 10 सबसे खुशहाल देशों की सूची जारी, जानें कौन सा देश है पहले स्थान पर?
रातभर चार्जिंग से बचें
गर्मियों में रातभर फोन को चार्ज पर लगाकर छोड़ने से ओवरहीटिंग हो सकती है। इससे फोन की बैटरी पर भी असर पड़ता है और कभी-कभी फोन ब्लास्ट भी कर सकता है। इसलिए रातभर फोन को चार्जिंग पर छोड़ने से बचें।

बार-बार चार्ज करने से बचें
फोन को 10-20% बैटरी होने पर बार-बार चार्ज न करें। फोन को तब ही चार्ज करें जब बैटरी 35% के नीचे हो। इसके अलावा फोन को फुल चार्ज करने से भी बचें। बैटरी को बीच-बीच में चार्ज करने से फोन की बैटरी लाइफ बढ़ सकती है।
डेटा और वाईफाई रखें बंद
स्मार्टफोन की ओवरहीटिंग से बचने के लिए अगर जरूरी न हो तो अपने डेटा और वाईफाई को बंद रखें। इसके अलावा लोकेशन को भी बंद कर दें क्योंकि ये सभी फीचर्स बैटरी का ज्यादा उपयोग करते हैं और फोन को गर्म करते हैं।

कूलर का करें इस्तेमाल
अगर आपका फोन हल्के से ही गर्म होने लगे तो आप फोन को ठंडा रखने के लिए स्मार्टफोन कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। मार्केट में कई प्रकार के कूलर उपलब्ध हैं जो गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने में मदद करते हैं। इन टिप्स का पालन करके आप गर्मियों में अपने स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचा सकते हैं और इसे अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं।