Amazon Great Indian Sale में 35 हजार तक सस्ते हुए ये 5 दमदार Smart Phone

Edited By Utsav Singh,Updated: 28 Sep, 2024 01:57 PM

smartphones became cheaper by rs 35 thousand in amazon great indian sale

अमेज़न आपके लिए सबसे जबरदस्त डील्स लेकर आया है, जहां आप iPhone समेत कई डिवाइस को बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। इस सेल में शानदार छूट और ऑफर्स उपलब्ध हैं, जो आपको स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स पर बचत करने का बेहतरीन मौका देंगे। जल्दी करें...

नेशनल डेस्क : Amazon की दिवाली सेल, जिसे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल कहा जा रहा है, आखिरकार शुरू हो गई है और यह 9 अक्टूबर तक चलेगी। इस दौरान, Amazon विभिन्न पॉपुलर स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट दे रहा है, जैसे iPhone 14, iQOO Neo 9 Pro, iPhone 13, और OnePlus 12R। इस सेल में SBI बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 10% अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन डील्स के बारे में।

बेस्ट डील्स ऑन स्मार्टफोन

1. OnePlus 12R

  • कीमत: ₹34,999 (लॉन्च कीमत ₹39,999 से कम)
  • संचित बचत: ₹5,000 तक


2. iPhone 13PunjabKesari

  • कीमत: ₹41,999 (बिना किसी ऑफर)
  • छूट: यह कीमत लॉन्च प्राइस से ₹37,000 तक सस्ती है।PunjabKesari

3. iQOO Z9s

  • कीमत: ₹19,998
  • कूपन: ₹500 का कूपन, जो आपको पेमेंट पेज पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में Tata Electronics प्लांट में हुआ बड़ा धमाका, मची अफरातफरी

iPhone 16 की विशेष जानकारी

यदि आप नया iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो इसे Amazon के बजाय विजय सेल्स से खरीदना बेहतर होगा। विजय सेल्स पर SBI और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर ₹5,000 की छूट मिल रही है, जिससे कीमत ₹74,900 हो जाएगी।

Xiaomi 14 और अन्य डील्स

4. iQOO Neo 9 Pro

  • कीमत: ₹35,999 (लॉन्च कीमत ₹37,999 से कम)
  • अतिरिक्त छूट: SBI क्रेडिट कार्ड पर ₹1,250 की छूट, जिससे कीमत ₹34,749 हो जाएगी।

5. Xiaomi 14

  • कीमत: ₹47,999 (सेल के दौरान कम कीमत)PunjabKesari

15,000 रुपये के बजट में बेहतरीन डिवाइस

6. Realme GT 6T

  • कीमत: ₹29,998 (लॉन्च कीमत ₹30,999 से कम)

7. Redmi 13

  • कीमत: ₹13,499
  • कूपन: ₹1,000 का कूपन डिस्काउंट, जिससे कीमत केवल ₹12,499 हो जाएगी।

ये डील्स अमेज़न की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान बेहतरीन विकल्प हैं। जल्दी करें, क्योंकि सेल 9 अक्टूबर तक ही है!

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!