mahakumb

Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल की करारी हार, स्मृति ईरानी बोलीं – ‘अब जेल जाने के लिए आज़ाद हैं’

Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Feb, 2025 09:44 AM

smriti irani senior bjp leader  arvind kejriwal delhi

भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "स्वयं को समाज सुधारक बताने वाले अरविंद केजरीवाल भारत के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक...

नेशनल डेस्क:  भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि "स्वयं को समाज सुधारक बताने वाले अरविंद केजरीवाल भारत के सबसे भ्रष्ट नेताओं में से एक हैं और दिल्ली की जनता ने उन्हें करारी हार दी है।" उन्होंने आगे कहा, "अब वे जेल जाने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं और अपने अपराधों की सजा भुगत सकते हैं।" स्मृति ईरानी इस समय प्रयागराज के महा कुंभ में मौजूद हैं।

दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, AAP को करारा झटका

दिल्ली चुनाव 2025 में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पार्टी के शीर्ष पांच नेता चुनाव हार गए हैं।

अरविंद केजरीवाल भी हारे, बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने हराया

दिल्ली के तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने हरा दिया। इससे पहले, केजरीवाल ने आबकारी नीति घोटाले में कथित संलिप्तता के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और दावा किया था कि वह तभी वापस लौटेंगे जब "जनता की अदालत" उनके पक्ष में फैसला देगी।

AAP के बड़े नेता भी हारे

केजरीवाल के अलावा AAP के अन्य वरिष्ठ नेता भी चुनाव हार गए:

  • मनीष सिसोदिया
  • सौरभ भारद्वाज
  • दुर्गेश पाठक
  • अवध ओझा

दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बढ़त

  • दिल्ली की 70 सीटों में से बीजेपी 45+ सीटों पर आगे चल रही है।
  • AAP 20+ सीटों पर सिमटती नजर आ रही है।

स्मृति ईरानी ने मोदी के नेतृत्व को बताया जीत का कारण

स्मृति ईरानी ने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा, "AAP की हार सुनिश्चित करने वाले व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी हैं। भाजपा का सबसे बड़ा फैसला 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना था।"

अगला निशाना बिहार?

जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली की जीत के बाद बीजेपी के लिए आगे क्या है, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "इसका मतलब यह है कि भाजपा अब बिहार भी जीतेगी।"

विपक्ष पर तंज

स्मृति ईरानी ने विपक्ष की हालत पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, "मैं इतनी संकीर्ण सोच नहीं रखती कि यह मान लूं कि कोई विपक्ष नहीं होगा। विपक्ष रहेगा, लेकिन उसमें राजनीतिक क्षमता, बौद्धिक क्षमता और जनता का विश्वास नहीं है, यह विपक्ष के नेताओं को खुद विचार करना चाहिए।"

दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत और AAP की करारी हार ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह बदल दिया है। अरविंद केजरीवाल समेत शीर्ष AAP नेताओं की हार ने पार्टी के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि भाजपा अपनी जीत को आगे बिहार जैसे राज्यों में कैसे भुनाती है और AAP इस हार के बाद खुद को कैसे संभालती है।

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!