नालासोपारा 'कैश कांड' में अब तक 3 FIR, 9 लाख से ज्यादा कैश बरामद

Edited By Yaspal,Updated: 19 Nov, 2024 11:40 PM

so far 3 firs have been filed in nallasopara  cash case

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को पालघर के एक होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव विनोद तावडे, पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक और अन्य के खिलाफ दो FIR दर्ज कीं

मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले मंगलवार को पालघर के एक होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर नकदी बांटने के सिलसिले में पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव विनोद तावडे, पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक और अन्य के खिलाफ दो FIR दर्ज कीं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा कि दोनों मामले 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए लागू चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए जिले के तुलिंज पुलिस थाने में दर्ज किए गए। पुलिस ने बताया कि पहली FIR में तावडे और अन्य पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करके एक होटल में एकत्रित होने का आरोप लगाया गया है, जबकि दूसरी FIR में उन पर नकदी और शराब की पेशकश करके मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से कुछ घंटे पहले, बहुजन विकास आघाडी (बीवीए) नेता हितेंद्र ठाकुर ने तावडे पर मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में 5 करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया। हालांकि भाजपा नेता तावडे ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा कि वह केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रक्रियाओं के बारे में मार्गदर्शन दे रहे थे। तुलिंज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पहली FIR में भाजपा नेता विनोद तावडे, नालासोपारा से भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक और पार्टी पदाधिकारी मनोज बारोट समेत 22 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है, जबकि 200 से 250 अज्ञात पार्टी कार्यकर्ताओं को होटल की पांचवीं मंजिल पर अवैध रूप से एकत्र होने और बैठक करने के लिए आरोपी बनाया गया है, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है।''

एक अन्य FIR में तावडे, नाइक और बारोट समेत 34 अन्य लोगों को 200 से 250 अज्ञात पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों पर लोगों को नकदी और शराब का प्रलोभन देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि दोनों मामले भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज किए गए हैं और जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर सामने आये एक वायरल वीडियो में बीवीए पार्टी के समर्थक विरार के होटल के कमरे में घुसते और तावडे के चेहरे की ओर नकदी के बंडल उछालते दिख रहे हैं। उसके बाद पुलिस तावडे को वहां से बाहर ले गई। मीरा भयंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के एक उपायुक्त ने कहा, ‘‘हम होटल में जो कुछ भी हुआ उसके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन भी अवैध था। हम कानून के मुताबिक कार्रवाई करेंगे।'' होटल में तीन घंटे से अधिक समय हंगामे के बाद हितेंद्र ठाकुर, उनके बेटे क्षितिज, तावडे और भाजपा उम्मीदवार नाइक ने होटल में एक संवाददाता सम्मेलन करने का फैसला किया। हालांकि, जैसे ही संवाददाता सम्मेलन शुरू हुआ, निर्वाचन अधिकारियों ने इसे अवैध बताते हुए रोक दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!