Edited By Parveen Kumar,Updated: 21 Mar, 2025 07:26 PM

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सौरभ हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ पर धारदार हथियार से वार किया गया था।
नेशनल डेस्क : मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सौरभ हत्याकांड की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ पर धारदार हथियार से वार किया गया था। उसके सीने के बाईं ओर तीन बार हमला हुआ, साथ ही गर्दन और कलाई पर भी चोट के निशान मिले हैं। इन घावों के कारण शॉक और हैमरेज (अत्यधिक खून बहने) से उसकी मौत हुई थी।
कैसे हुई थी सौरभ की मौत?
रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की मृत्यु 12 दिन पहले हुई थी। उसके कपड़े सीमेंट से खराब हो चुके थे। एसपी सिटी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अभी तक जो भी तथ्य मिले हैं, उनके आधार पर दो ही लोग घटना में शामिल पाए गए हैं। बाकी किसी की भूमिका अब तक सामने नहीं आई है।
आरोपियों से फिर होगी पूछताछ
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को दोबारा रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पता चल सके कि उन्होंने यह हत्या क्यों की, उन्हें यह आइडिया कहां से आया और क्या किसी ने उनकी मदद की थी।
सौरभ के परिवार और दोस्तों से हो रही पूछताछ
सौरभ के परिवार से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि जब वह लंदन से लौटा तो उसका पासपोर्ट कब तक वैध था। उसके बैकग्राउंड की भी जांच हो रही है और उसके दस्तावेज मंगवाए गए हैं। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना से जुड़े सभी सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए जा रहे हैं। अपराध में इस्तेमाल सामान कहां से खरीदा गया, आरोपी कहां रुके थे, इसकी भी जांच हो रही है। कैब ड्राइवर और संबंधित डॉक्टर से भी पूछताछ की जा रही है।