Edited By ,Updated: 15 May, 2017 04:22 PM
सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहां पर कोई भी चीज बड़ी आसानी से कम समय में ज्यादातर लोगों तक पहुंच जाती है। एक छोटी-सी चीज इस प्लेटफॉर्म पर आते ही कब बड़ी बन जाए यह कोई नहीं कह सकता है।
नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया है जहां पर कोई भी चीज बड़ी आसानी से कम समय में ज्यादातर लोगों तक पहुंच जाती है। एक छोटी-सी चीज इस प्लेटफॉर्म पर आते ही कब बड़ी बन जाए यह कोई नहीं कह सकता है।
अब तक 47 लाख बार देखा जा चुका है वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें बद्रीनाथ की दुल्हनिया पर 6 लड़कियों ने जबरदस्त डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में सभी लड़कियों के डांस के मूव्स ऐसे हैं, जो आपका दिल जीत लेंगी। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इन लड़कियों ने आलिया से भी दमदार परफॉर्मेंस पेश की है। इस वीडियो को अब तक 47 लाख से ऊपर बार देखा जा चुका है। हांलाकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि यह वीडियो कहां का है।