Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Sep, 2024 06:53 PM
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की एक उभरती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) के साथ नेपाल के एक होटल में गैंगरेप का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, इस जघन्य अपराध में महाराजगंज के तीन,...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की एक उभरती सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) के साथ नेपाल के एक होटल में गैंगरेप का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, इस जघन्य अपराध में महाराजगंज के तीन, गोरखपुर के एक और नेपाल के दो युवकों ने मिलकर होटल में उसके साथ न केवल मारपीट की, बल्कि सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) भी किया।
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नेपाल के भैरहवा क्षेत्र में घूमने गई थी। वह पहले वहां के क्लब और कसीनो में गई और बाद में होटल में ठहरी। होटल में उसके साथ चार भारतीय युवक भी गए थे। इन चारों भारतीयों के साथ होटल में मौजूद दो नेपाली युवकों ने मिलकर जबरन उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की।
पुलिस ने कैसे की कार्रवाई?
घटना के दौरान पीड़िता ने शोर मचाया, जिसे सुनकर होटल संचालक ने तुरंत नेपाल पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए महाराजगंज के तीन, गोरखपुर के एक और नेपाल के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और मारपीट का मामला दर्ज किया है।
आरोपियों की पहचान
नेपाल पुलिस के डीएसपी मनोहर श्रेष्ठ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए भारतीय आरोपियों में अफरोज (36), सालू खान (27), अतर रजा (31) महाराजगंज से हैं, जबकि बदलू खान (27) गोरखपुर का रहने वाला है। वहीं, नेपाली आरोपियों में शाहरुख तेली (32) और अकबर खान (25) शामिल हैं, जो नेपाल के ओम सतिया गांव पालिका से हैं। सभी आरोपियों को पुलिस ने 7 दिनों की रिमांड पर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई
नेपाल पुलिस ने घटना के बाद पीड़िता को मेडिकल सहायता उपलब्ध करवाई और उसे सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। पुलिस पीड़िता के बयान के आधार पर पूरी घटना की तह तक जाने की कोशिश कर रही है और हर पहलू की जांच की जा रही है। यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़े हुए युवाओं के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि उन्हें विदेश यात्रा के दौरान सतर्कता बरतनी चाहिए और अनजान लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। नेपाल पुलिस और भारतीय प्रशासन इस घटना की तहकीकात कर रहे हैं ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।