Edited By Anil dev,Updated: 01 Oct, 2019 12:19 PM
![social media leopard photographer hemant dabi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2019_10image_12_11_131901548ff-ll.jpg)
हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। जहां पर कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जो शायद हम सभी को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक जंगल की तस्वीर इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है
नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। जहां पर कई ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती हैं जो शायद हम सभी को सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसी ही एक जंगल की तस्वीर इनदिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें लोग तेंदुआ खोज रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस तस्वीर में तेंदुए ने खुद को ऐसे छिपाया हुआ है कि उसे खोज पाना मुश्किल है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_12_232493057ggggg.jpg)
इस तस्वीर में जमीन झाडिय़ों और तेंदुए रंगरूप इस कदर मिक्स हो जाता हैं कि ये पहली नजर में पकड़ में नहीं आता हैं। ऐसे में तस्वीर में तेंदुए को ढूंढने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। जब इस तस्वीर को जूम करके देखा गया तो पता चला कि तेंदुआ पेड़ के पीछे मिट्टी में लेटा हुआ है। तेंदुए बहुत अच्छे शिकारी होते हैं। ये जंगल में अपने रंग की वजह से आसानी से घुल मिल भी जाते हैं। इस तस्वीर में कोने पर हेमंत डाबी नाम के व्यक्ति का नाम लिखा हुआ है। अब ये फोटोग्राफर कौन हैं और कहां से हैं, इसका पता नहीं लग पाया है।