Edited By Utsav Singh,Updated: 06 Nov, 2024 05:23 PM
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शख्स 3 साल की बच्ची को कार में लॉक कर शराब पीने के लिए ठेके पर चला गया। वह शराब के नशे में यह भी भूल गया कि उसकी कार में एक बच्ची भी बंद है। जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक शख्स 3 साल की बच्ची को कार में लॉक कर शराब पीने के लिए ठेके पर चला गया। वह शराब के नशे में यह भी भूल गया कि उसकी कार में एक बच्ची भी बंद है। जब तक उसे इस बात का एहसास हुआ तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्ची का कार में दम घुट गया था। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ...
बच्ची को कार में अकेला छोड़कर शराब पीने गया
दरअसल, यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक सेना में तैनात फौजी सोमवीर की 3 साल की बेटी को पड़ोसी नरेश ने बिना बताए अपनी कार में बैठा लिया और उसे लेकर चला गया। लेकिन बीच रास्ते में नरेश ने बच्ची को कार में लॉक कर दिया और खुद शराब पीने चला गया। कुछ घंटों बाद जब नरेश वापस लौटा, तो उसने पाया कि बच्ची कार में बेसुध पड़ी थी। दम घुटने के कारण बच्ची की मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ कि नरेश, जो खुद भी सेना में तैनात है, शराब का आदी था। उसने बच्ची को कार में अकेला छोड़कर शराब ठेके के अंदर चला गया था। नरेश ने गाड़ी के सारे शीशे बंद कर दिए थे और सेंट्रल लॉक भी लगा दिया था, जिससे बच्ची बाहर नहीं निकल सकी। इससे बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी, कहा- 'मैं PM मोदी और CM योगी का दुश्मन हूं'
तहरीर और पुलिस कार्रवाई
इस दर्दनाक घटना के बाद, सोमवीर की पत्नी ने जब अपनी बेटी को घर के बाहर नहीं पाया, तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। बाद में बच्ची की लाश नरेश की गाड़ी में पाई गई। सोमवीर ने कंकरखेड़ा थाना में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और नरेश को गिरफ्तार कर लिया।
SP की जानकारी
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवीर ने शिकायत में बताया था कि उनकी तीन साल की बेटी को नरेश ने बिना बताए अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गया था। एसपी ने बताया कि नरेश का शराब पीने का पुराना आदी था और उसने बच्ची को गाड़ी में लॉक करके शराब पीने के लिए चला गया। इस दौरान गाड़ी के सभी शीशे बंद कर दिए गए थे, जिससे बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने UN में पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा- फर्जी बातें फैलाना इनकी पुरानी आदत
पड़ोसियों के बीच संबंध
एसपी ने यह भी बताया कि नरेश और सोमवीर दोनों ही सेना में कार्यरत हैं और एक-दूसरे को पहले से जानते थे, क्योंकि वे पड़ोसी हैं। इस घटना ने दोनों परिवारों के बीच एक विश्वासघात जैसी स्थिति उत्पन्न कर दी है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में गंभीर आरोपों के तहत नरेश को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।