सोमनाथ सूर्यवंशी दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे, इसलिए उनकी हत्या की गई : राहुल गांधी

Edited By Rahul Singh,Updated: 23 Dec, 2024 05:02 PM

somnath suryavanshi was protecting the constitution says rahul gandhi

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के मद्देनजर सोमवार को आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे।

परभणी (महाराष्ट्र) : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के परभणी में संविधान की प्रतिकृति क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना के मद्देनजर सोमवार को आरोप लगाया कि सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित थे और संविधान की रक्षा कर रहे थे। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी ने परभणी में सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि पुलिस ने सूर्यवंशी की हत्या की है और यह ‘‘शत-प्रतिशत हिरासत में मौत'' का मामला है। 

गांधी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने सूर्यवंशी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ-साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो भी दिखाए। मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी। परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी (35) उन 50 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, परभणी जिला केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में रखे गए सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी। 

यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खरगे बोले- PM मोदी ने ‘रोजगार मेले' के नाम पर ‘इवेंट मैनेजमेंट स्टंट किया

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। फडणवीस ने हाल में राज्य विधानसभा में कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी क्रूरता का कोई सबूत नहीं दिखा। गांधी ने सूर्यवंशी के परिवार से मिलने के बाद कहा, ‘‘युवक की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था। यह शत-प्रतिशत हिरासत में मौत का मामला है। पुलिस ने उसकी हत्या की है।'' 

RSS की विचारधारा संविधान को खत्म करने की

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने पुलिस को संदेश देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला। आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है।'' गांधी ने मांग की कि मामले को सुलझाया जाना चाहिए और व्यक्ति की हत्या करने वालों को दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह राजनीति नहीं है, किसी की हत्या हुई है और कार्रवाई होनी चाहिए।'' यह पूछे जाने पर कि परभणी की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, गांधी ने कहा, ‘‘इसके लिए विचारधारा जिम्मेदार है और चूंकि मुख्यमंत्री ने बोल दिया है, इसलिए वह भी जिम्मेदार हैं।'' बाद में, गांधी ने विजय वाकोडे के परिवार से भी मुलाकात की, जिनकी हिंसा के बाद परभणी में विरोध प्रदर्शन के दौरान मौत हो गई थी। इससे पहले, गांधी दिल्ली से नांदेड़ हवाई अड्डे पर पहुंचे और सड़क मार्ग से परभणी पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रभारी रमेश चेन्निथला, कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले और अन्य नेता भी थे। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!