Edited By Radhika,Updated: 19 Dec, 2024 05:07 PM
केरल के कोच्चि स्थित वेन्नला में एक व्यक्ति ने किसी को बिना बताए अपनी मां के शव को अपने ही घर में दफनाने की कोशिश की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पलारिवट्टोम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि व्यक्ति अपने...
नेशनल डेस्क: केरल के कोच्चि स्थित वेन्नला में एक व्यक्ति ने किसी को बिना बताए अपनी मां के शव को अपने ही घर में दफनाने की कोशिश की है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पलारिवट्टोम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि व्यक्ति अपने मां के शव को परिसर में दफना रहा है। मां की पहचान 78 वर्षीय बुजुर्ग के तौर पर हुई है। पुलिस ने लड़के ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
अधिकारी ने कहा, "बुजुर्ग की मौत के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है।" पड़ोसी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने व्यक्ति को अपने परिसर में कब्र खोदते देखा। इस कब्र में वो अपनी मां की लाश को दफनाना चाहता था। पड़ोसियों का कहना है कि मां और बेटे में अक्सर लड़ाई रहती थी। दूसरी ओर वह अपनी पत्नी से भी अलग रहता था।