Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Feb, 2023 04:27 PM
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसद में अचानक तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, सोनिया ने गर्म जैकेट पहन रकी थी जिसके बाद उन्हें अचानक बेचैनी महसूस होने लगी इस के तुरंत बाद राहुल संसद पहुंचे और सोनिया को पानी पिलाया। इसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसद में अचानक तबीयत बिगड़ गई। दरअसल, सोनिया ने गर्म जैकेट पहन रकी थी जिसके बाद उन्हें अचानक बेचैनी महसूस होने लगी इस के तुरंत बाद राहुल संसद पहुंचे और सोनिया को पानी पिलाया। इसके बाद राहुल गांधी ने उन्हें आराम करने के लिए कहा।
हालंकि इसके बाद सोनिया गांधी का भी बय़ान सामने आया। उन्होंने कहा कि, अब मैं ठीक हूं, लेकिन इसके बावजूद राहुल नहीं माने और वह अपनी ही गाड़ी से सोनिया को लेकर 10 जनपथ छोड़ने गए। वहीं, जल्दबाजी में सोनिया अपना मोबाइल भी संसद भवन के अपने दफ्तर में भूल गई।