सोनिया जी, आपका ‘राहुल विमान' महाराष्ट्र चुनाव में एक बार फिर ‘क्रैश' हो जाएगा, अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

Edited By Parveen Kumar,Updated: 13 Nov, 2024 07:38 PM

sonia ji your  rahul plane  will crash again in maharashtra elections

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि “राहुल बाबा” नाम का विमान पहले ही 20 बार ‘क्रैश' हो चुका है और 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इसका एक बार फिर ‘क्रैश' होना तय है।

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि “राहुल बाबा” नाम का विमान पहले ही 20 बार ‘क्रैश' हो चुका है और 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इसका एक बार फिर ‘क्रैश' होना तय है। महाराष्ट्र के परभणी जिले के जिंतूर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “सोनिया जी ने “राहुल बाबा” नाम के विमान को 20 बार उतारने की कोशिश की, लेकिन बीसों बार विमान ‘क्रैश' हो गया। अब फिर से विमान को 21वीं बार महाराष्ट्र में उतारने की कोशिश की जा रही है। सोनिया जी, आपका “राहुल विमान” 21वीं बार भी ‘क्रैश' होने जा रहा है।” गृह मंत्री ने कांग्रेस पर अयोध्या में जानबूझकर वर्षों तक राम मंदिर के निर्माण में बाधा डालने का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर का निर्माण कराया और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनवाया, जिसे औरंगजेब ने ध्वस्त कर दिया था। अब आपको गुजरात जाने के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि सोमनाथ मंदिर भी सोने से बनाया जा रहा है।” शाह ने कहा कि मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध बनाया है। उन्होंने कहा, “मैंने विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मुंबई और मराठवाड़ा जैसी जगहों का दौरा किया। क्या आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का नतीजा जानना चाहते हैं? मेरी बात सुनिए, 23 नवंबर को महाराष्ट्र से महा विकास आघाडी (एमवीए) का सफाया होने जा रहा है।”

शाह ने दावा किया कि 23 नवंबर को राज्य में मोदी जी के नेतृत्व में महायुति (महागठबंधन) की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “राहुल बाबा की कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों ने कश्मीर में अनुच्छेद-370 बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया है। राहुल बाबा ध्यान से सुन लीजिए, आप ही नहीं, आपकी चौथी पीढ़ी भी आ जाए, तो भी अनुच्छेद-370 वापस नहीं ला सकती।” शाह ने कहा कि शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे उन लोगों के साथ गठबंधन में हैं, जिन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर रखने का विरोध किया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!