mahakumb

अब UPI से ATM में जमा करवा सकेंगे कैश, नहीं होगी कार्ड की जरूरत

Edited By Harman Kaur,Updated: 31 Aug, 2024 02:22 PM

soon the rbi has launched a new facility to ease the way of depositing cash

जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM में कैश जमा करने के तरीके को आसान बनाने की दिशा में एक नई सुविधा की शुरुआत की है। यह सुविधा UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने की सुविधा प्रदान करेगी। RBI के डिप्टी गवर्नर टी. रबी...

नेशनल डेस्क: जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM में कैश जमा करने के तरीके को आसान बनाने की दिशा में एक नई सुविधा की शुरुआत की है। यह सुविधा UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के माध्यम से कैश डिपॉजिट करने की सुविधा प्रदान करेगी। RBI के डिप्टी गवर्नर टी. रबी शंकर ने इस नई सुविधा की घोषणा गुरुवार को ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) के दौरान की।

इस नई सुविधा को नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया गया है। इस सुविधा के तहत, ग्राहकों को अब ATM में कैश जमा करने के लिए ATM कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके बजाय, वे कैश रिसाइक्लर मशीनों के माध्यम से आसानी से कैश जमा कर सकेंगे।

कैसे काम करेगी यह नई सुविधा:-

Step 1- QR कोड करें स्कैन
कैश डिपॉजिट मशीन पर स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को अपने फोन पर UPI ऐप से स्कैन करें।

Step 2 - जमा राशि की करें पुष्टि
कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) द्वारा डिटेक्ट की गई राशि आपके UPI ऐप पर दिखाई देगी। सुनिश्चित करें कि जमा की गई राशि सही है या नहीं।

Step 3 - UPI विकल्प चुनें
UPI लेनदेन को सपोर्ट करने वाली कैश डिपॉजिट मशीन पर 'UPI Cash Deposit' ऑप्शन का चयन करें।

Step 4 - UPI अकाउंट से करें लिंक
अपने UPI-लिंक्ड बैंक अकाउंट की लिस्ट से उस अकाउंट को चुनें जिसमें आप कैश जमा करना चाहते हैं और UPI पिन डालें।

Step 5 - स्लिप प्राप्त करें
लेनदेन पूरा होने के बाद, आपको एक कैश जमा करने की स्लिप मिल जाएगी।

NPCI का कहना है कि जैसे-जैसे बैंक इस सुविधा को लागू करेंगे, उपयोगकर्ता इसका लाभ उठा सकेंगे। यह नई सुविधा ATM में कैश जमा करने की प्रक्रिया को और भी सरल और सुगम बना देगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!