सॉरी पापा...TCS की प्रोजेक्ट मैनेजर ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड से पहले पिता को भेजा ये मैसेज

Edited By Yaspal,Updated: 24 Jun, 2024 09:05 PM

sorry papa  tcs project manager committed suicide by jumping from the 8th floor

मध्यप्रदेश के इंदौर में अवसाद से जूझ रही 38 वर्षीय आईटी पेशेवर ने सोमवार को एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के इंदौर में अवसाद से जूझ रही 38 वर्षीय आईटी पेशेवर ने सोमवार को एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विजय नगर पुलिस थाने के प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की एक नामी कंपनी में बतौर प्रबंधक काम करने वाली सुरभि जैन (38) ने एक बहुमंजिला इमारत की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी।

सिंह ने बताया कि सुरभि अपने दफ्तर से सीधे बहुमंजिला इमारत में पहुंचीं और लिफ्ट से 10वीं मंजिल पर पहुंचकर छलांग लगा दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आईटी पेशेवर इस इमारत से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित अनूप नगर में अपने पिता के साथ रहती थी।

सिंह ने कहा,‘‘सुरभि के पिता ने हमें बताया कि 2015 में विवाह के साल भर के भीतर ही उनकी बेटी का तलाक हो गया था और इसके बाद से वह अवसाद से जूझ रही थी।'' उन्होंने बताया कि आत्महत्या से पहले सुरभि ने हालांकि कोई पत्र नहीं छोड़ा है, लेकिन अपने मोबाइल में पिता के नाम एक संक्षिप्त संदेश छोड़कर उनसे माफी जरूर मांगी है।

सिंह ने कहा, ‘‘सुरभि पिता को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थी और उनसे अपने जीवन की सारी बातें साझा करती थीं। सुरभि ने मोबाइल में छोड़े अपने आखिरी संदेश में तुतलाती जुबान में लिखा-प्याले-प्याले (प्यारे-प्यारे) पिताजी, आई एम सॉरी।'' थाना प्रभारी ने बताया कि आईटी पेशेवर के आत्महत्या करने की घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!