सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं सौरव गांगुली की बेटी, सना की कार को बस ने मारी टक्कर

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jan, 2025 10:27 PM

sourav ganguly s daughter narrowly escaped a road accident

शुक्रवार शाम कोलकाता के बेहाला चौरास्ता इलाके में एक सड़क दुर्घटना के दौरान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली बाल-बाल बच गईं। यह हादसा कोलकाता-रायचक रोड पर ठाकुरपुकुर लेन के पास हुआ, जब एक बस ने सना की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। घटना करीब...

नेशनल डेस्कः शुक्रवार शाम कोलकाता के बेहाला चौरास्ता इलाके में एक सड़क दुर्घटना के दौरान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली बाल-बाल बच गईं। यह हादसा कोलकाता-रायचक रोड पर ठाकुरपुकुर लेन के पास हुआ, जब एक बस ने सना की कार को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। घटना करीब साढ़े छह बजे की है। 

घटना का विवरण 
सना गांगुली दुर्घटना के समय कार में ही मौजूद थीं। टक्कर के बावजूद कार को मामूली नुकसान हुआ और सना पूरी तरह सुरक्षित रहीं। उनके ड्राइवर ने स्थिति को संभालते हुए सूझबूझ दिखाई और बस का पीछा कर उसे साखर बाजार के पास रोक लिया। इसके बाद, सना ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बस चालक को हिरासत में ले लिया। हालांकि, गांगुली परिवार ने अब तक इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। 

कौन हैं सना गांगुली? 
सना गांगुली पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और प्रसिद्ध ओडिशी नृत्यांगना डोना गांगुली की इकलौती बेटी हैं। कोलकाता के लोरेटो हाउस से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद सना ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इकोनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की है।

वर्तमान में सना लंदन स्थित एक कंसल्टिंग फर्म, इन्नोवेर्व, में कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही हैं। इसके पहले वह एनैक्टस जैसे सामाजिक उद्यमशीलता संगठनों में सक्रिय रही हैं और प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स (PwC) और डेलॉइट जैसी प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप कर चुकी हैं। 

सामाजिक मुद्दों पर सक्रियता

सना गांगुली सामाजिक मुद्दों पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। अगस्त 2023 में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च में हिस्सा लिया था। उस दौरान उन्होंने सार्वजनिक रूप से महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की आवश्यकता पर जोर दिया था। 

परिवार की प्रतिक्रिया

घटना के बाद सौरव गांगुली या डोना गांगुली की ओर से कोई औपचारिक बयान नहीं दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, परिवार राहत महसूस कर रहा है कि सना इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गईं। 

पुलिस की कार्रवाई

कोलकाता पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बस चालक को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बस चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!