'धुंआ निकला और फोन में लग गई आग', विमान में आग लगने से 108 यात्रियों के बीच मची हाहाकार (VIDEO)

Edited By rajesh kumar,Updated: 19 Nov, 2024 08:04 PM

southwest airlines plane fire in caused panic among 108 passengers

कोलोराडो के डेनवर एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी में आग लग गई। इस हादसे के कारण विमान में सवार 108 यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में विमान से बाहर निकलने के लिए कहा गया। यह...

नई दिल्ली: कोलोराडो के डेनवर एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री के मोबाइल फोन की बैटरी में आग लग गई। इस हादसे के कारण विमान में सवार 108 यात्रियों को आपातकालीन स्थिति में विमान से बाहर निकलने के लिए कहा गया। यह घटना फ्लाइट के टेक्सास के ह्यूस्टन जाने से पहले की थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

घटना का विवरण
विमान में सवार यात्रियों को यह समस्या उस समय आई, जब एक यात्री का स्मार्टफोन अत्यधिक गर्म हो गया और उसमें धुंआ निकलने लगा। इसके बाद फोन में आग लग गई और यह आग विमान की सीट में फैल गई। आग की वजह से विमान के अंदर दुर्गंध फैल गई और यात्रियों के बीच घबराहट फैल गई।

यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी
वीडियो में यात्री चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं, "बाहर निकलो, अभी बाहर निकलो!" केबिन क्रू के निर्देशों के बावजूद, कुछ यात्री अपने सामान लेने के लिए भी भागते हुए दिखाई दिए। हालांकि, आपातकालीन निकासी के दौरान कई यात्री पीछे हटते हुए आपस में धक्का-मुक्की कर रहे थे। 
 

एक यात्री को मामूली चोट आई
काफी हंगामे के बाद विमान के चालक दल ने स्थिति को नियंत्रित किया और आग को फैलने से पहले ही बुझा दिया। हालांकि, इस दौरान एक यात्री को मामूली चोटें आईं। विमान की लैंडिंग के बाद, उस यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि मोबाइल फोन से आग लगने वाले यात्री का भी इलाज किया गया।

इमरजेंसी स्लाइड का इस्तेमाल
जैसे ही यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया, पहले विमान के आगे की सीटों पर बैठे यात्रियों को जेट ब्रिज से निकाला गया, जबकि पीछे की सीटों के यात्रियों ने आपातकालीन स्लाइड का इस्तेमाल किया। तीन घंटे बाद यह फ्लाइट ह्यूस्टन के विलियम पी. हॉबी एयरपोर्ट पर पहुंची।

एफएए की जांच जारी
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने कहा है कि इस घटना की जांच चल रही है, ताकि इस घटना के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!