Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Feb, 2025 10:07 AM
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट डे लुक हर बार की तरह खास है और इस बार उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की सुंदर बॉर्डर वाली साड़ी को चुना है। वित्त मंत्री ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी है।
बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट डे लुक हर बार की तरह खास है और इस बार उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की सुंदर बॉर्डर वाली साड़ी को चुना है। वित्त मंत्री ने मधुबनी कला और पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के कौशल को सम्मान देने के लिए साड़ी पहनी है।
बजट 2025 पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सुनहरे काम वाली एक ऑफ व्हाइट साड़ी चुनी। इसे उन्होंने शॉल और लाल ब्लाउज के साथ पेयर किया है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें दही-चीनी खिलाकर बजट के लिए शुभकामनाएं दीं।
दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया। दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था।
बजट 2025 पेश करने से पहले वित्त मंत्री के लुक को जानने की सभी को उत्सुकता होती है। वित्त मंत्री हर बजट के लिए खास लुक अपनाती हैं।
हर साल बजट के दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का खास लुक होता है और वो अलग-अलग रंगों की साड़ी में नजर आती हैं। इससे पहले के बजट में उन्होंने व्हाइट, रेड, येलो, ब्लू, ब्राउन जैसे रंगों का चुनाव किया है।