Edited By Rohini Oberoi,Updated: 28 Feb, 2025 02:25 PM

इंटरनेट पर रोजाना सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं और इनमें से कई वीडियो लोगों की लापरवाहियों या बेवकूफियों का परिणाम होते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर की बेवकूफी की वजह से हादसा हुआ।
नेशनल डेस्क। इंटरनेट पर रोजाना सैकड़ों वीडियो वायरल होते हैं और इनमें से कई वीडियो लोगों की लापरवाहियों या बेवकूफियों का परिणाम होते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ड्राइवर की बेवकूफी की वजह से हादसा हुआ।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार SUV कार सड़क पर चलते-चलते अचानक रुक जाती है। इस वजह से पीछे से आ रही एक स्कूटी उस कार से टकरा जाती है। टक्कर के बाद स्कूटी सवार सड़क पर गिर जाता है और उसे चोट लग जाती है। हालांकि स्कूटी की स्पीड तेज नहीं थी इसलिए राइडर को गंभीर चोट नहीं आई।
वीडियो में सामने आया पूरा मामला
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक काले रंग की SUV तेज रफ्तार से सड़क पर चल रही है और पीछे कई गाड़ियां आ रही हैं। अचानक SUV के ड्राइवर ने सड़क के किनारे जाकर ब्रेक मार दिए जिससे पीछे से आ रही स्कूटी उस SUV से टकराकर गिर गई। इसके बाद भी SUV का ड्राइवर गाड़ी को रोकने के बजाय उसे और तेज करके वहां से फरार हो गया।
वीडियो पर लोगों का गुस्सा
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग इस ड्राइवर की लापरवाही और बेवकूफी को लेकर भड़क रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इस ड्राइवर पर हत्या का आरोप लगना चाहिए," जबकि दूसरे ने कहा, "यह दुर्घटना नहीं है,उसने जानबूझकर ऐसा किया। उसे जेल में होना चाहिए।" एक अन्य यूजर ने यह भी सवाल उठाया, "क्या यह पहले से सोचा-समझा कदम था? उसे नशे में या ड्रग्स के प्रभाव में जांचा जाना चाहिए।"
वीडियो का वायरल होना
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 30,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा इसे 500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 20 से ज्यादा यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
यह वीडियो सड़क सुरक्षा और ड्राइवरों की जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है और लोगों को जागरूक करने का एक बड़ा जरिया बन गया है।