Edited By Pardeep,Updated: 18 Dec, 2024 11:36 PM
कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्राइवेट लिमिटेड (सीपीबीएल) ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के साथ साझेदारी में बुधवार को प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल प्रो अंडर-25) शुरु करने की घोषणा की। 15 जनवरी से शुरु होने वाली इस लीग में छह...
नई दिल्लीः कैप्टन्स प्रोफेशनल बास्केटबॉल प्राइवेट लिमिटेड (सीपीबीएल) ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के साथ साझेदारी में बुधवार को प्रो इंटरनेशनल बास्केटबॉल लीग (आईएनबीएल प्रो अंडर-25) शुरु करने की घोषणा की। 15 जनवरी से शुरु होने वाली इस लीग में छह टीमें स्पर्धा करेंगी।
इस चैंपियन लीग में हर दिन एक मैच खेला जाएगा और अबू धाबी में इसका फाइनल चार मैचों के साथ मार्च 2025 में इसका समापन होगा। प्रत्येक टीम में 25 वर्ष से कम के 12 खिलाड़ी होंगे। जिसमें छह भारतीय और छह विदेशी खिलाड़ी होगे। चैंपियनशिप के लिये खिलाड़ियों की नीलामी नौ जनवरी होगी। इसमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अन्य देशों से भारतीय और अंतररष्ट्रीय प्रतिभाओं के लिए बोली लगाई जाएगी।
लांच के अवसर पर मौजूद उपस्थितगणों में आधव अर्जुन, अध्यक्ष, बीएफआई, कुलविंदर सिंह गिल, महासचिव, बीएफआई, री चैगालराया नायडू, कोषाध्यक्ष, बीएफआई, रूपिन्दर बार संस्थापक एवं चेयरमैन, आईएनबीएल प्रो, अभिषेक यश त्यागी, संस्थापक एवं सह-चेयरमैन, आईएनबीएल प्रो, दुष्यन्त खन्ना, संस्थापक एवं निदेशक, आईएनबीएल प्रो और परवीन बातिश, सीईओ, आईएनबीएल प्रो शामिल थे।
इस अवसर पर भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के अध्यक्ष आधव अर्जुन ने कहा, ‘‘आईएनबीएल प्रो अंडर-25 एक महत्वपूर्ण पहल है जो भारतीय बास्केटबॉल के मानकों को बेहतर बनाएगा। अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञयों के साथ मिलकर स्थानीय प्रतिभा भारत में खेल के लिए एक नया मानदंड स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि हम इस ऐतिहासिक लीग में आईएनबीएल के साथ सहयोग करके खुश हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार भारत में आईएनबीएल प्रो अंडर-25 शुरु होने जा रही इसका फायदा कॉलेज और युवा खिलाड़ियों को मिलेगा।''
भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल ने कहा, ‘‘यह लीग भारत की युवा प्रतिभाओं को सीखने, विकसित होने और पेशेवर स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने अवसर प्रदान करेगी। भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों का अनुभव प्राप्त होगा।
भारत की तकरीबन 50 फीसदी आबादी (1.42 बिलियन) की उम्र 25 वर्ष से कम है। ऐसे में देश में अपार प्रतिभा है। इस उम्र को ध्यान में रखते हुए, आईएनबीएल प्रो खिलाड़ियों को कम उम्र में ही इस खेल में करियर बनाने और इंटरनेशनल एक्सपोज़र के लिए तैयार करेगी। विकास, मनोरंजन और इंटरनेशनल सहयोग के संयोजन के साथ यह लीग भारतीय बास्केटबॉल को विश्वस्तरीय मंच पर लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।