mahakumb

पहलवानों के लिए बड़ी खुशखबरी, WFI से हटा बैन, जानें क्या थी निलंबन की वजह

Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Mar, 2025 02:24 PM

sports ministry revoked wrestling federation of india

देशभर के पहलवान अब फिर से कुश्ती कर सकेंगे क्योंकि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निलंबन वापस ले लिया है और महासंघ को फिर से राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही अब राष्ट्रीय टीमों के चयन के लिए घरेलू और...

नेशनल डेस्क. देशभर के पहलवान अब फिर से कुश्ती कर सकेंगे क्योंकि खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का निलंबन वापस ले लिया है और महासंघ को फिर से राष्ट्रीय खेल महासंघ (NSF) का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही अब राष्ट्रीय टीमों के चयन के लिए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है।

निलंबन की वजह और वापसी

बता दें कि खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर 2023 को WFI को अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जल्दबाजी में घोषणा करने पर नाराज होकर निलंबित कर दिया था। मंत्रालय का आरोप था कि WFI ने इसकी घोषणा बिना सही प्रक्रियाओं के की थी। अब मंत्रालय ने WFI द्वारा सुधार की प्रक्रिया के बाद निलंबन हटाने का निर्णय लिया है।

क्यों हुआ था निलंबन?

पिछले कुछ महीनों में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसमें 7 महिला पहलवानों द्वारा उनके खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। इसके बाद जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन हुए, जो पूरे देश और दुनिया में चर्चा का विषय बने। इस विरोध के बाद बृजभूषण को पद से हटाने की मांग उठी थी। इसके बाद दिसंबर 2023 में महासंघ के चुनाव हुए, जिसमें संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया।

संजय सिंह की अगुवाई में सुधार

संजय सिंह की अगुवाई में WFI ने अपनी कार्यप्रणाली और सिस्टम में सुधार किए हैं, जिसे मंत्रालय ने माना और निलंबन को वापस लिया। इससे पहलवानों को अब काफी लाभ होगा। सीनियर पहलवानों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए ट्रायल देने का मौका मिलेगा, जबकि जूनियर पहलवान राज्य स्तर पर खेलने के लिए ट्रायल दे सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!