Breaking




विद्यार्थियों के जीवन में बदलाव ला रही एसआरएमएस ट्रस्ट की शैक्षणिक शुल्क मांफी योजना

Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Mar, 2025 01:53 PM

srms trust s plan is bringing change in the lives of students

पिछले 30 वर्ष से मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने वाले एसआरएमएस स्मारक ट्रस्ट ने शैक्षणिक शुल्क मांफी योजना शुरू की। इस योजना में ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में से मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षणिक शुल्क मांफ...

नेशनल डेस्क : पिछले 30 वर्ष से मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप देने वाले एसआरएमएस स्मारक ट्रस्ट ने शैक्षणिक शुल्क मांफी योजना शुरू की। इस योजना में ट्रस्ट के सभी शैक्षिक संस्थानों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में से मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षणिक शुल्क मांफ किया जा रहा है। ट्रस्ट ने पिछले सत्र से अपने विद्यार्थियों को इसका लाभ देना आरंभ भी कर दिया और जिसके तहत 48,54,500 रुपये प्रदान किए। शैक्षिक शुल्क मांफी योजना में शामिल न हो पाने वाले विद्यार्थियों के लिए 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पाने का विकल्प मौजूद है।

हमेशा से शिक्षा सामाजिक उत्थान का एक शक्तिशाली माध्यम रही है, लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अक्सर प्रतिभाशाली छात्र शिक्षा से वंचित रह कर अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते। देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के तमाम प्रतिभाशाली छात्र उच्च ट्यूशन शुल्क के कारण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए संघर्ष करते हैं।

इस चुनौती को पहचानते हुए,  Shri Ram Murti Smarak (SRMS) Trust जैसी संस्थाएं आर्थिक सहायता कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसे छात्रों के जीवन को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ट्रस्ट ने 8 फरवरी 2025 को, स्व. श्रीराम मूर्ति जी की 115वीं जयंती के अवसर पर, सत्र 2024 में नए प्रवेश लेने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को SRMS Tuition Fee Waiver Scheme आरंभ की। जिसके तहत इस वर्ष कुल 48,54,500 रुपये का शैक्षिक शुल्क मांफ किया जा चुका है।
 
अपनी शैक्षिक शुल्क मांफी योजना के अलावा, एसआरएमएस ट्रस्ट अपने मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए वार्षिक merit scholarships योजना भी संचालित करता है, जिसके तहत प्रति छात्र 20,000 रुपये से लेकर 2,25,000 रुपये तक 4 करोड़ की छात्रवृत्ति वितरित की जाती है। इसके साथ ही एसआरएमएस ट्रस्ट अपने शैक्षिक संस्थानों में एप्टीट्यूड टेस्ट के आधार पर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को 50,000 रुपये की प्रदेश स्तरीय छात्रवृत्ति भी प्रदान करता है। इस तरह कुल मिला कर ट्रस्ट अपने मेधावी विद्यार्थियों को 4 करोड़ रुपये से अधिक वित्तीय सहायता प्रदान कर उनके लिए शिक्षा को और अधिक सुलभ बना रहा है।

शिक्षा में मदद से सपनों को मिल रही उड़ान

SRMS ट्यूशन फीस मांफी योजना 2024 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें उनके सपनों की ओर कदम बढ़ाने में मदद करना है। यह योजना उन छात्रों के लिए है, जो राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जैसे NEET UG, JEE (Mains), CUET (Pharmacy), CUET UG, CUET PG/MAT/GMAT/CAT, NCHMCT JEE, CNET, CPET (अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित) इत्यादि।

SRMS ट्रस्ट, मुफ्त पेशेवर शिक्षा प्रदान कर, इन छात्रों को वित्तीय बाधाओं से मुक्त करने में मदद करता है, और यह समान अवसरों के साथ शिक्षा देने के अपने संकल्प को भी मजबूत करता है। यह योजना संयुक्त राष्ट्र के SDG-4 (सभी के लिए समावेशी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना) के अनुरूप है। इस योजना के तहत एसआरएमएस ट्रस्ट के विभिन्न कॉलेजों और पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन प्रतिवर्ष निम्नानुसार निर्धारित किया जाता है:
 

  • एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईएमएस), बरेलीः एमबीबीएस- 1 सीट।
  • एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) बरेलीः बीटेक- 2 सीट, बीफार्म -1 सीट, एमबीए- 1 सीट, एमसीए -1 सीट, बीबीए -1 सीट, बीसीए -1 सीट।
  • एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च (सीईटीआर), बरेलीः बीटेक -1 सीट, बीएचएमसीटी (होटल मैनेजमेंट)- 1 सीट, बीबीए -1 सीट, बीसीए -1 सीट।
  • एसआरएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग, बरेलीः बीएससी नर्सिंग -1 सीट, जीएनएम नर्सिंग -1 सीट।
  • एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज (आईपीएस), बरेलीः बीएससी (ओटीटी) /बीओपीटीओएम/ बीपीटी/बीएमएलएस/बीएमआरआईटी- 2 सीटें।
  • एसआरएमएस इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल (आईबीएस), उन्नावः एमबीए- 1 सीट, बीबीए -1 सीट, बीसीए -1 सीट।

शैक्षिक शुल्क मांफ होने से लाभार्थियों में खुशी

एसआरएमएस शैक्षणिक शुल्क मांफी योजना से यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों में खुशी है। इसकी लाभार्थी एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या कहती हैं कि ट्यूशन फीस मांफी योजना में चयन होने से मैं बेहद खुश हूं। इस योजना के तहत पूरे एमबीबीएस कोर्स का मेरा शैक्षिक शुल्क 33,07,500 रुपये मांफ किया गया। इससे मेरे परिजनों पर वित्तीय बोझ कम हुआ। योजना के लिए मैं और मेरा परिवार एसआरएमएस ट्रस्ट के प्रति आभारी है।

एसआरएमएस सीईटी बरेली में बीटेक (सीएस) की छात्रा मान्या मित्तल भी शैक्षिक शुल्क मांफ करने पर खुशी जताती हैं, कहती हैं कि मेरे परिवार की वित्तीय स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। मुझे कभी नहीं लगता था कि मैं best engineering colleges in UP से डिग्री हासिल कर पाऊंगी, लेकिन इस ट्यूशन फीस मांफी योजना ने मेरी शिक्षा पर खर्च होने वाला पूरा शैक्षिक शुल्क 2,20,000 मांफ कर दिया। जिससे अब मैं बिना किसी वित्तीय कर्ज के अपने सपनों को पूरा कर पाऊंगी।

एसआरएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल में बीपीटी की छात्रा अग्रिता अग्रवाल कहती हैं कि पैरा-मेडिकल में करियर बनाने की मेरी इच्छा आर्थिक कठिनाइयों के कारण संकट में थी। लेकिन एसआरएमएस ट्रस्ट की शैक्षणिक शुल्क मांफी योजना से मुझे 2,52,000 रुपये मिले। इसके लिए मैं SRMS ट्रस्ट की आभारी हूं। इससे मेरी मुश्किलों को आसान किया।

विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की दिशा में बड़ा कदम

एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन श्री देव मूर्ति कहते हैं कि मैं विश्वास करता हूं कि शिक्षा सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए, न कि केवल उन लोगों के लिए जो इसे वहन कर सकते हैं। एसआरएमएस ट्रस्ट की ट्यूशन फीस मांफी योजना यह सुनिश्चित करती है कि प्रतिभा को वित्तीय स्थिति या किसी अन्य आर्थिक स्थिति के बावजूद पोषित किया जाए। इसीलिए एसआरएमएस ट्रस्ट ने योग्य छात्रों को पूर्ण ट्यूशन फीस मांफी की योजना शुरू की है। इसके साथ ही यहां अन्य छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जाती हैं। विश्वास है कि जैसे-जैसे और अधिक छात्र ट्यूशन फीस माफी योजना का लाभ उठाएंगे, वैसे वैसे एक मजबूत, शिक्षित समाज का निर्माण होगा।

PunjabKesari

 
एडमिशन के लिए आज ही वेबसाइट पर संपर्क करें।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!