Edited By Rahul Rana,Updated: 19 Nov, 2024 11:37 AM
उत्तर प्रदेश की उरई पुलिस की खाकी पर दाग लगने का मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि उसके मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने और जांच के नाम पर दो सिपाही उसे कमरे में ले गए और उसके साथ गंदा काम किया। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट की और जब शिकायत...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की उरई पुलिस की खाकी पर दाग लगने का मामला सामने आया है। युवती का कहना है कि उसके मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने और जांच के नाम पर दो सिपाही उसे कमरे में ले गए और उसके साथ गंदा काम किया। इतना ही नहीं उसके साथ मारपीट की और जब शिकायत लेकर थाने पहुंची तो वहां भी समझौते का दबाव बनाया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दो सिपाहियों पर लगा दुष्कर्म का आरोप
यह पूरा मामला जालौन के उरई थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाली एक युवती ने उरई कोतवाली थाने के दो सिपाहियों पर रेप का आरोप लगाया है। वहीं पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। जिसमें उसने बताया कि मकान मालिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और जेवरात लूट लिए। पीड़िता ने इसकी शिकायत 11 नवंबर को की थी। 15 नवंबर को उरई कोतवाली के कोबरा में तैनात सिपाही अंजेश यादव और रामाधार यादव ने फोन कर घटना की जानकारी ली।
सिपाहियों ने धमकाते हुए की मारपीट
इस मौके पर पीड़िता ने बताया कि सिपाहियों ने मदद का भरोसा दिलाते हुए उसे गोपालगंज स्थित शराब ठेके पर बुलाया। जब वह गोपालगंज स्थित देसी शराब ठेका के पास पहुंची तो दोनों सिपाहियों ने कहा कि ऑफिस चलो जहां बयान लिखे जाएंगे। युवती सिपाहियों के साथ ऑफिस जाने लगी तो दोनों सिपाही उसे एक कमरे में ले गए। जहां सिपाहियों ने उसके साथ मारपीट की, धमकाते हुए कहा कि पहले तुम्हारे साथ संबंध बनाएंगे फिर कार्रवाई करेंगे।
जबरन उतारे युवती के कपड़े
इसके बाद दोनों सिपाहियों ने जबरन युवती के कपड़े उतार दिए और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने इस घटना के बारे में अपनी दादी को बताया। फिर वह 16 नवंबर को उरई कोतवाली पहुंची। जहां शिकायती पत्र दिया तो पुलिसवालों ने अभद्रता की। इतना ही नहीं एक महिला कांस्टेबल ने उसके साथ मारपीट की।
समझौते का बनाया दबाव
पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उस पर समझौते का भी दबाव बनाया। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दिये है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।