Edited By Parveen Kumar,Updated: 04 Oct, 2024 04:59 AM
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना चरण दो की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज शाम को 63,246 करोड़ रुपये की 118 किलोमीटर लंबी चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के...
नेशनल डेस्क : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने गुरुवार को चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना चरण दो की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज शाम को 63,246 करोड़ रुपये की 118 किलोमीटर लंबी चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल के इस निर्णय से महानगर में ट्रैफिक जाम से लोगों को परेशानी मुक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा परियोजना को मंजूरी देने के कैबिनेट के फैसले की घोषणा के तुरंत बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्टालिन ने कहा, 'धन्यवाद, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपके साथ मेरी पिछली बैठक के दौरान हमारे अनुरोध को स्वीकार करने और चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण को मंजूरी देने के लिए।' उन्होंने कहा 'तमिलनाडु के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग को अब संबोधित कर दिया गया है हम इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए आश्वस्त हैं।'
इससे पहले 27 सितंबर को नयी दिल्ली में मोदी के साथ बैठक के बाद श्री स्टालिन ने पोस्ट किया था, 'माननीय प्रधानमंत्री थिरु नरेन्द्र मोदी के साथ एक सौहार्दपूर्ण बैठक हुई, जहां मैंने तमिलनाडु से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।' उन्होंने कहा, 'तमिलनाडु के लाभ के लिए प्रधानमंत्री से त्वरित और सकारात्मक कारर्वाई की उम्मीद है।' केंद्र ने अब इस परियोजना को स्वीकार कर लिया है और इसके लिए धन आवंटन की घोषणा की है।