Edited By Archna Sethi,Updated: 16 Nov, 2024 08:14 PM
नेशनल स्टाइल कबड्डी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
चंडीगढ़, 16 नवंबर: (अर्चना सेठी) पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा आज शहीद बचन सिंह खेल स्टेडियम से ‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ सीजन-3 के तहत कबड्डी नेशनल स्टाइल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्यवासियों को खेल संस्कृति से जोडऩे के उद्देश्य से शुरू किए गए इन खेलों का यह तीसरा सीजन सफलता के साथ जारी है। उन्होंने कहा कि समाज से नशे के खात्मे के लिए खेलों का अहम योगदान है और हमारी सरकार इन खेलों के जरिए पंजाबियों को ऐसी बुरी आदतों से दूर रखने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन खेलों के साथ-साथ नशों के खात्मे के लिए उनकी सरकार द्वारा अन्य भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि दिड़बा के इस कबड्डी मैदान में खेलकर अनेक खिलाडिय़ों ने राज्य और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिड़बा के शहीद बचन सिंह स्टेडियम में 11 खेलों के लिए इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होने वाले इस इंडोर स्टेडियम के लिए सात करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है और बहुत जल्द इसके निर्माण के कार्य की भी शुरुआत की जाएगी।
आज खेलों का शुभारंभ कराने से पहले मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा द्वारा पंजाब खेल विभाग का झंडा लहराने की रस्म अदा की गई। इसके बाद मार्च पास्ट द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई और खेलों को ईमानदारी से खेलने की शपथ भी ली गई। कबड्डी के इस खेल महाकुंभ के तहत महिला खिलाडिय़ों के मुकाबले आज से 18 नवंबर तक चलेंगे जबकि पुरुष खिलाडिय़ों के मुकाबले 19 से 21 नवंबर तक कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ‘खेड़ा वतन पंजाब दीयां’ के तहत ही वेटलिफ्टिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं सुनाम में शुरू हो चुकी हैं जबकि संगरूर में वुशु और रोलर स्केटिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं भी कराई जा रही हैं।