रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बयान: पिछले दशक में रेलवे में हुई 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती

Edited By Rahul Rana,Updated: 26 Nov, 2024 12:17 PM

statement of railway minister ashwini vaishnav

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने पिछले दशक में 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती की है जो इससे पहले के दशक की तुलना में अधिक है। यह बयान उन्होंने नागपुर के अजानी रेलवे ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी...

नेशनल डेस्क। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि भारतीय रेलवे ने पिछले दशक में 5 लाख कर्मचारियों की भर्ती की है जो इससे पहले के दशक की तुलना में अधिक है। यह बयान उन्होंने नागपुर के अजानी रेलवे ग्राउंड में आयोजित अखिल भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया।

रेल मंत्री ने बताया कि 2004 से 2014 के बीच रेलवे में कुल 4.4 लाख कर्मचारियों की भर्ती हुई थी जबकि पिछले दशक में यह संख्या 5 लाख तक पहुंची। उन्होंने भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार वार्षिक भर्ती कैलेंडर शुरू किए जाने की बात भी की जो कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने में मदद करेगा।

इस कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएल भैरव, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक धर्मवीर मीना और दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनू भी मौजूद थीं।

वहीं रेल मंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी ने संसद में प्रवेश करने से पहले संविधान को नमन किया, जो संविधान के प्रति उनका सम्मान दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा, "संविधान के प्रति सम्मान केवल प्रतीकवाद तक सीमित नहीं है, यह हमारे कार्यों में भी दिखना चाहिए।"

इस मौके पर रेल मंत्री ने यह भी बताया कि वर्तमान में भारतीय रेलवे 12,000 सामान्य कोचों का उत्पादन कर रहा है, जिससे यात्रियों की सुविधाओं में सुधार हो सके।

इस कार्यक्रम के दौरान वैष्णव ने एसोसिएशन के प्रयासों की सराहना करते हुए एक स्मारिका का अनावरण किया। साथ ही उन्होंने दीक्षाभूमि स्थित केंद्रीय स्मारक पर डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। 

बता दें कि यह दो दिवसीय सम्मेलन संविधान दिवस पर समाप्त होगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!