Edited By Anu Malhotra,Updated: 17 Mar, 2025 09:35 AM

भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 275 अंकों की बढ़त के साथ 74,000 के पार कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 80 अंकों की मजबूती के साथ 22,200 के पार पहुंच गया है।
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 275 अंकों की बढ़त के साथ 74,000 के पार कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 80 अंकों की मजबूती के साथ 22,200 के पार पहुंच गया है।
बाजार में सकारात्मक रुझान
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी. के. विजयकुमार के अनुसार, निकट भविष्य में बाजार में स्थिरता के साथ सकारात्मक रुझान बना रह सकता है। उन्होंने कहा, "विदेशी निवेशकों (FII) द्वारा लगातार घटते बिकवाली के दबाव और पिछले सप्ताह अमेरिका की तुलना में भारत के बेहतर प्रदर्शन ने बाजार को समर्थन दिया है। इसके अलावा, FY25 की तीसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 6.2% तक उछलने, जनवरी में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ (IIP) 5% तक बढ़ने और फरवरी में उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति (CPI) घटकर 3.61% तक आने से भी बाजार को मजबूती मिल रही है।"
सावधानी जरूरी, व्यापार युद्ध की आशंका बनी रहेगी
हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह सकारात्मक रुझान अल्पकालिक हो सकता है और लंबी अवधि के लिए बाजार में स्थिर तेजी बनी रहना मुश्किल होगा। वैश्विक व्यापार पर मंडराते व्यापार युद्ध (Trade War) के खतरे से बाजार प्रभावित हो सकता है।
विशेष रूप से, 2 अप्रैल से लागू होने वाले जवाबी टैरिफ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को 'टैरिफ किंग' और 'टैरिफ एब्यूसर' (Tariff Abuser) करार दिया था, जिससे भारत पर नए व्यापार प्रतिबंध लगने की आशंका है। इसका असर निर्यात आधारित उद्योगों पर पड़ सकता है, जबकि घरेलू उपभोग आधारित सेक्टर (Domestic Consumption Themes) इस प्रभाव से काफी हद तक बच सकते हैं।