Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Jan, 2025 10:51 PM
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से नए साल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मामला 31 दिसंबर की रात करीब एक बजे साउथ रोहिणी थाना क्षेत्र का है।
नेशनल डेस्क : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से नए साल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मामला 31 दिसंबर की रात करीब एक बजे साउथ रोहिणी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि 31 दिसंबर की रात पीयूष तिवारी उर्फ किट्टू (21) और कपिल तिवारी ( 26) अपने घर में नए साल का जश्न मना रहे थे। इस दौरान इन लोगों ने तेज आवाज में म्यूजिक बजा रखा था। इससे पड़ोसियों को दिक्कत होने लगी। ज्यादा परेशानी होने पर पड़ोसी धर्मेंद्र (40) ने उनके घर पहुंचकर आवाज कम करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा और मारपीट होने लगी। बीच बचाव के लिए धर्मेंद्र का भाई भी वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की।
इस घटना में धर्मेंद्र बुरी तरह घायल हो गया। जब हंगामा बढ़ा, तो पास-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भाई का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धर्मेंद्र का शव कब्जे में लिया और उसके भाई का बयान दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है। बुधवार को जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उधर, धर्मेंद्र के परिजनों के मुताबिक उसके परिवार में पत्नी के अलावा 3 बच्चे हैं। धर्मेंद्र ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।